बस्ती : सड़क हादसे में तीन घायल जिला अस्पताल रेफर

सड़क हादसे में तीन घायल जिला अस्पताल रेफर
इण्डिया नाऊ 24
जिला संवाददाता बस्ती
नवीन कुमार
बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग स्थित गौसपुर बाजार में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई , जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल व्यक्तियों की पहचान गोविन्द पुत्र लल्लन 30 वर्ष , उनकी मां उषा देवी पत्नी लल्लन 70 वर्ष और बेटा गौरव पुत्र गोविन्द 5 वर्ष के रूप में हुई है। सभी जनपद संतकबीरनगर के धनघटा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत शनिचरा बाजार के निवासी बताए जा रहे हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहादुरपुर भेजा गया , जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क पर अचानक सामने आए साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में यह हादसा हुआ। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।