अंतरिक्ष से लौटे शुभांशु पहुंचे लखनऊ, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया स्वागत

अंतरिक्ष से लौटे शुभांशु पहुंचे लखनऊ, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया स्वागत
अंतरिक्ष से लौटे भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला वापस आने के बाद आज पहली बार अपने शहर लखनऊ आ गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से लोक भवन में शुभांशु शुक्ला का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। शुभांशु का स्वागत डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया।
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुबह ग्रुप कैप्टन अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का भव्य स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत सुबह के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और महापौर सुषमा खर्कवाल ने किया। एयर इंडिया की फ्लाइट से सुबह 8:30 बजे शुभांशु शुक्ला अपने परिवार के साथ एयरपोर्ट पहुंचे।
एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद थे। एयरपोर्ट के बाहर सड़क के दोनों और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे हाथ में तिरंगा लेकर लहराते हुए अपने हीरो शुभांशु का स्वागत और अभिनंदन कर रहे थे। सोमवार को सुबह से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था बावजूद इसके इन बच्चों के जोश में उत्साह में कहीं कोई कमी नहीं दिखी।
अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से लौटने के बाद भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला सोमवार को पहली बार अपने शहर लखनऊ आए हैं। उनके स्वागत के लिए नगर निगम ने तोरण द्वार सजाए हैं। शाम को मुख्यमंत्री की तरफ से लोक भवन में नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।
उनके सम्मान में जी-20 चौराहे से रोड शो का आयोजन किया जाएगा। भाजपा महानगर कमेटी ने भी कई स्थानों पर स्वागत की तैयारी की है। सीएमएस गोमती नगर विस्तार कैम्पस में एक भव्य परेड होगी, जिसमें छात्र-छात्राएं उन्हें सैल्यूट करेंगे। इसके बाद वे सीएमएस ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में शामिल होंगे, जहां उनका और उनके माता-पिता का सम्मान किया जाएगा।
लंच सीएमएस में ही करेंगे। त्रिवेणी नगर वार्ड में सीतापुर मुख्य मार्ग के पेट्रोल पंप से उनके निवास होते फ्लोरेंस नाइटेंगल स्कूल तक जाने वाली सड़क का नाम ‘शुभांशु शुक्ला मार्ग’ किया गया है। शुभांशु के आगमन से पहले उनके दरवाजे तक की रोड नए सिरे से बना दी है।