गाजीपुर : मामूली कहासुनी बनी जानलेवा : थार सवार मनबढ़ युवकों ने युवक को पीटकर सड़क किनारे छोड़ा लहूलुहान

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।24/08/025को
मामूली कहासुनी बनी जानलेवा : थार सवार मनबढ़ युवकों ने युवक को पीटकर सड़क किनारे छोड़ा लहूलुहान
दुल्लहपुर/गाजीपुर। 22 अगस्त की रात 9 बजे अमारी कंपोजिट शराब की दुकान पर बियर खरीदारी को लेकर शुरू हुआ विवाद खून-खराबे में बदल गया। भुडकुंडा क्षेत्र से थार गाड़ी में पहुंचे कुछ मनबढ़ युवकों ने दुल्लहपुर के शंकर सिंह गांव निवासी राजन राम (27 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सुरेंद्र राम) को मामूली बात पर जमकर पीट दिया। आरोप है कि युवकों ने नुकीले हथियार से राजन के सिर पर वार किया और मारपीट के बाद उसे जबरन थार में बैठाकर उठा ले गए।
थार सवार युवक राजन को लेकर भुडकुंडा थाना क्षेत्र के जाही गांव के पास मरणासन्न स्थिति में फेंककर फरार हो गए। जाते-जाते हमलावर उसका मोबाइल और नकदी भी लूट ले गए।
उधर, राजन के परिजन घटना की जानकारी मिलते ही अमारी शराब की दुकान पर पहुंचे तो अगवा करने का मामला सामने आया। तत्काल सूचना पर दुल्लहपुर और भुडकुंडा पुलिस ने अमारी से जखनियां तक छानबीन शुरू की।
कुछ देर बाद राजन को होश आया तो उसने होमगार्ड के जरिए भुडकुंडा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। हालत गंभीर होने पर उसे ट्रॉमा सेंटर भेजा गया।
थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि शराब की दुकान पर विवाद के बाद मारपीट की घटना हुई थी। पीड़ित की तहरीर पर भुडकुंडा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के निवासी निलेश यादव उर्फ विधायक, अखिलेश यादव, चंद्रभान चौहान और मोनू यादव के खिलाफ गंभीर धाराओं सहित धारा 140(1), 115(2), 252, 303(2), 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)va में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।