गाजीपुर : विधायक से भिड़े CHC प्रभारी डॉ. योगेंद्र यादव अटैच, डॉ. अजयेश बने नए प्रभारी

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।24/08/025को
विधायक से भिड़े CHC प्रभारी डॉ. योगेंद्र यादव अटैच, डॉ. अजयेश बने नए प्रभारी
गाजीपुर। जखनियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. सुनील पांडेय ने आदेश जारी करते हुए प्रभारी डॉ. योगेंद्र यादव को तत्काल प्रभाव से सीएमओ कार्यालय से अटैच कर दिया है। साथ ही CHC का प्रशासनिक और वित्तीय प्रभार डॉ. अजयेश को सौंपा गया है।
सीएमओ ने निर्देश दिए हैं कि डॉ. यादव तुरंत कार्यभार हस्तांतरित करें। आदेश की प्रतिलिपि जिलाधिकारी समेत स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी गई है।
गौरतलब है कि 22 अगस्त को सुभासपा विधायक बेदी राम ने जनता की शिकायतों के आधार पर जखनियां CHC का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान मरीजों के भोजन, दवाओं की आपूर्ति और अस्पताल की अव्यवस्था को लेकर विधायक ने नाराज़गी जताई थी।
इसी दौरान विधायक और प्रभारी डॉ. योगेंद्र यादव के बीच तीखी नोकझोंक हो गई थी। विधायक के सवालों पर भड़के डॉ. यादव ने इस्तीफे की धमकी देते हुए यहां तक कह दिया था कि “आप जैसे विधायक बहुत देखे हैं।” इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिससे मामला तूल पकड़ गया।
विवाद के बाद सीएमओ ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए डॉ. यादव को अटैच कर दिया है और नए प्रभारी के रूप में डॉ. अजयेश को जिम्मेदारी सौंप दी है।