Breaking Newsभारत

गाजीपुर : शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।24/08/025को

शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। थाना कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ऐसे युवक को दबोच लिया है, जिस पर शादी का झांसा देकर नाबालिग युवती से शारीरिक संबंध बनाने, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है।
पीड़िता की मां इन्दू देवी पत्नी स्वर्गीय शम्भू हरिजन, निवासी चकफैज छतरी थाना कोतवाली द्वारा 22 अगस्त 2025 को दी गई तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इस पर पुलिस ने अमजद अंसारी पुत्र सोफियान अंसारी, निवासी नुरुद्दीनपुरा, थाना कोतवाली, गाजीपुर, उम्र 19 वर्ष के विरुद्ध धारा 65(1), 352, 351(3) बीएनएस, एससी/एसटी एक्ट की धाराएँ तथा पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया।
अभियुक्त की तलाश में लगी पुलिस टीम को सफलता आज 24 अगस्त 2025 को मिली, जब उ0नि0 शिवमणि त्रिपाठी अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर सुखदेवपुर तिराहे के पास पहुंचे और वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त अमजद अंसारी(19) पुत्र सोफियान अंसारी, निवासी नुरुद्दीनपुरा, थाना कोतवाली, गाजीपुर है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक शिवमणि त्रिपाठी, थाना कोतवाली शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button