बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने सेवा के 15 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य मिलन समारोह आयोजित

बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने सेवा के 15 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य मिलन समारोह आयोजित
पंद्रह वर्ष व्यतीत हो गए पर है मानो कल की बात
विशिष्ट बी०टी०सी० 2008 के शिक्षकों का मिलन समारोह आयोजित किया
जनपद गोरखपुर में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने सेवा के 15 वर्ष पूर्ण होने पर गोलघर स्थित होटल करी ऑन में एक भव्य मिलन समारोह आयोजित किया। तेजी से बदलते समय में बच्चों के शिक्षण में तल्लीन और पारिवारिक जिम्मेदारियों में उलझने के बाद इस तरह के आयोजन के माध्यम से अपने अमूल्य अनुभवों के साझा कर एक दूसरे को समृद्ध करने के शानदार प्रयास की सभी ने मुक्तकंठ से सराहना की।
आयोजन समिति के सदस्य प्रभात त्रिपाठी और दुर्गेश्वर राय ने संयुक्त रूप से बताया कि 5 घंटे तक चले इस कार्यक्रम में शिक्षकों द्वारा गायन, कविता पाठ सहित विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई।
इस कार्यक्रम में रीना शर्मा, मुकेश कुमार गुप्ता, पल्लवी गुप्ता, नेहा यादव, श्वेता सिंह, शिवेंद्र कुमार पांडेय, प्रतिभा रानी गुप्ता, डॉ० निशा मिश्रा, दुर्गेश्वर राय, डॉ० विवेक कुमार पाल, प्रभात त्रिपाठी, अविनाश मिश्रा(पीईएस) प्रीती श्रीवास्तवा, बबिता त्रिपाठी, शालिनी चौधरी, संगीता पाण्डेय अनुराधा श्रीवास्तवा, वंदना चौधरी, कुसुम कुमारी, संगीता चौधरी, संदीप कुमार शुक्ला, गणेश कुमार तिवारी, पूनम मौर्या, प्रशांत पाण्डेय, अनुराग राय, प्रहलाद कुमार, पुष्पराज दुबे, पंकज पाण्डेय, प्रतिभा आर्या जी, अवधेश कुमार आदि शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।