गुरुग्राम सेक्टर 10ए में बृहद स्तर वृक्षारोपण कार्यक्रम “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत आयोजित

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र
गुरुग्राम सेक्टर 10ए में बृहद स्तर वृक्षारोपण कार्यक्रम “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत आयोजित
कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर 10ए, गुरुग्राम में आज “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत ऑल स्किल एंड रिसर्च फ़ाउंडेशन एवं
मेरा युवा भारत के संयुक्त तत्वावधान में बृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमेंआरडब्ल्यू के पदाधिकारी, एएसआर फाउंडेशन एवं मेरा युवा भारत के स्वयंसेवक एवं समाज के विभिन्न तबकों से प्रतिष्ठित लोगों ने भाग लिया तथा उनहोने पौधों की नियमित देखभाल का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर 500 से अधिक फूलदार पौधे रोपे गए।
कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और हर परिवार को अपनी मातृ-श्रद्धा को हरियाली से जोड़ना रहा।
अमित यादव, अध्यक्ष, RWA* , सेक्टर 10ए ने बोलते हुए कहा कि “हमारी सोसाइटी तभी खूबसूरत है जब यहाँ हवा शुद्ध और छाँव घनी हो। हर परिवार एक पौधा अपनाए—RWA रख-रखाव में पूरी मदद करेगी।
रेनू गोयल ने कहा कि “हरियाली सिर्फ़ प्रकृति की सजावट नहीं, यह आने वाली पीढ़ियों की सुरक्षा है। महिलाओं की भागीदारी इस अभियान को स्थायी बनाएगी।”
हरबंस लाल चोपड़ा, ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि “वरिष्ठ नागरिकों के लिए हर सुबह पार्क में यह पौधे नई उम्मीद बनेंगे। आज का लगाया पौधा कल की ठंडी छाँव है।
आचार्य मनीष ने कहा कि “वृक्षारोपण सेवा भी है और साधना भी। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ प्रकृति और मातृ-ऋण दोनों का सुंदर समन्वय है।
सुनीत सिंह ने बोलते हुए कहा कि “युवा शक्ति अगर हर मोहल्ले में एक-एक हरित कोना बना दे तो शहर का कार्बन फ़ुटप्रिंट तेज़ी से घटेगा।”
के. के. गुप्ता ने प्रकृति के प्रति अपने लगाव को दर्शाते हुए कहा कि “स्थानीय जलवायु के अनुकूल प्रजातियाँ और समय पर सिंचाई—यही पौधों की दीर्घायु का मंत्र है। तकनीकी मार्गदर्शन निरंतर दिया जाएगा।”
अमन गुप्ता ने कहा कि “लॉजिस्टिक और रखरखाव की माइक्रो-प्लानिंग से अभियान प्रभावी बनता है। हर पौधे के लिए ज़िम्मेदार परिवार तय किया जाना चाहिए
विजया चौहान ने कहा कि “स्कूल के बच्चों को ‘माई ट्री, माई रेस्पॉन्सिबिलिटी’ गतिविधि से जोड़कर हम सीख को आदत में बदल सकते हैं।
विजय लक्ष्मी पांडेय ने बोलते हुए कहा कि “स्वच्छता और हरियाली एक-दूसरे की पूरक हैं। सफ़ाई अभियान के साथ वृक्षारोपण जोड़कर हम टिकाऊ बदलाव ला सकते हैं
एम. पी. शर्मा, अध्यक्ष ,ऑल स्किल एंड रिसर्च फ़ाउंडेशन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाकर ही पर्यावरण संरक्षण संभव है। प्रशिक्षण, तकनीकी सहायता और सामुदायिक भागीदारी से यह पहल दीर्घकालीन रूप से सफल होगी।
विनीत गहलावत, जिला युवा अधिकारी, मेरा युवा भारत, गुरुग्राम ने प्रकृति के प्रति संजीदगी दिखाते हुए कहा कि “युवा ही परिवर्तन के सबसे बड़े वाहक हैं — आज की भागीदारी यह दिखाती है कि जोश और योजनाबद्ध मेहनत से हम हर मोहल्ले में हरियाली ला सकते हैं। मेरा युवा भारत इस मुहिम को हर सम्भव समर्थन देगा।
आयोजकों ने सभी वरिष्ठ नागरिकों, विभिन्न संस्थानों के पदाधिकारी एवं स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त करते हुए पौधों की सुरक्षा हेतु मल्चिंग एवं नियमित सिंचाई इत्यादि करने की आवश्यकता पर बल दिया । कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई और आगे भी ऐसे अभियानों को विभिन्न स्तरों पर विस्तार देने का संकल्प लिया गया।