गाजीपुर : विधायक पर डॉक्टर से अभद्रता का आरोप, जनता बोली – सड़क बनवाइए, गुमराह मत करिए

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।23/08/025को
विधायक पर डॉक्टर से अभद्रता का आरोप, जनता बोली – सड़क बनवाइए, गुमराह मत करिए
जखनियां/गाजीपुर। जखनियां तहसील क्षेत्र की जर्जर सड़कों और सीएचसी परिसर के सामने जलजमाव से परेशान स्थानीय जनता ने विधायक बेदी राम पर नाराजगी जाहिर की है। लोगों का कहना है कि सड़क पर घुटने तक पानी जमा रहता है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं और मरीजों को अस्पताल तक पहुंचने में भारी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। कई बार शिकायत के बावजूद सड़क निर्माण की दिशा में कोई पहल नहीं हुई।
इसी बीच गुरुवार को जखनियां विधायक बेदी राम सीएचसी केंद्र पर निरीक्षण करने पहुंचे। वहां प्रभारी चिकित्सक डॉ. योगेंद्र यादव से बातचीत के दौरान मामला गरमा गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विधायक ने डॉक्टर पर ऊंची आवाज में अभद्र भाषा का प्रयोग किया और विवाद इतना बढ़ गया कि अस्पताल की बीपी मशीन व टेबल का शीशा भी टूट गया। इस घटना से भयभीत होकर डॉक्टर अपनी कुर्सी छोड़कर चले गए।
स्थानीय लोगों ने विधायक के रवैये पर कड़ी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि दो दशक पहले इसी सीएचसी में एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद लंबे समय तक यहां चिकित्सक नहीं मिले और जनता को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। वर्तमान में डॉ. योगेंद्र यादव 24 घंटे मरीजों की सेवा में लगे रहते हैं। ऐसे में विधायक द्वारा उन पर इस तरह दबाव बनाना जनता के हित में नहीं है।
जनता का कहना है कि “माननीय विधायक जी, डॉक्टर को डांटने के बजाय पहले सड़क बनवाइए ताकि मरीज सुरक्षित अस्पताल पहुंच सकें। जनता को गुमराह करना बंद कीजिए, हमें विकास चाहिए।”