Breaking Newsभारत

लखनऊ बैठक में मिली शिकायत… डीएम ने शुरू कराई सड़क की मरम्मत

लखनऊ बैठक में मिली शिकायत… डीएम ने शुरू कराई सड़क की मरम्मत

लखनऊ। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी विशाख जी की अध्यक्षता में हुई व्यापार बंधु की बैठक शुक्रवार को कई अहम फैसलों और शिकायतों के बीच संपन्न हुई। बैठक के दौरान अलीगंज में 10 दिन से खुदी पड़ी सड़क की शिकायत पर डीएम ने मौके पर ही अफसर भेजकर मरम्मत शुरू कराई। डीएम ने कहा कि व्यापार बंधु की बैठक हर माह के तृतीय शुक्रवार को होगी और इसका एजेंडा बैठक से दो दिन पहले व्यापार मंडलों और विभागों को भेजा जाएगा।जिलाधिकारी ने चारबाग और नाका क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए। साथ ही बरसात के कारण सड़कों पर बने गड्ढों की सूची नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और एलडीए को उपलब्ध कराने को कहा।

अमीनाबाद, मड़ियांव, अलीगंज और चिनहट जैसे इलाकों में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए एडीसीपी को अतिरिक्त सिपाही तैनात करने का निर्देश दिया।

बैठक में अपर नगर आयुक्त अरविंद कुमार राव, एडीएम नगर पूर्वी महेंद्रपाल सिंह, डीसीडीआईसी और डीसी व्यापार कर समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।व्यापार मंडलों ने रखीं समस्याएंलखनऊ व्यापार मंडल : अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने स्टेशनरी, किराना और रेडीमेड पर एक समान टैक्स लागू करने व जीएसटी गुड्स रूल 9(4) बहाल करने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि ऐशबाग से अमीनाबाद तक एक साल पहले पाइप डालने के लिए सड़क खोदी गई थी, जो अब तक ठीक नहीं हुई। वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा ने नाका ओवरब्रिज के नीचे अवैध ठेलों का मुद्दा उठाया और ठेकेदारों द्वारा अवैध वसूली में पुलिस की मिलीभगत का आरोप लगाया।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल :महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी ने बाजारों में जाम और जलभराव की समस्या, साथ ही अतिक्रमण हटाने पर जोर दिया। उन्होंने व्यापारियों की सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस स्वीकृत करने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि जिन दुकानों पर पानी का कनेक्शन नहीं है, वहां भी जलकल विभाग हजारों–लाखों रुपये के बिल भेज रहा है। ऐसे बिल तत्काल प्रभाव से स्थगित किए जाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button