Breaking Newsभारत

गाजीपुर : रसूलपुर बेलवा कट पर हो रही एक्सीडेंट में मौतों के विरोध में धरना प्रदर्शन

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।22/08/025को

रसूलपुर बेलवा कट पर हो रही एक्सीडेंट में मौतों के विरोध में धरना प्रदर्शन

गाजीपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 31 वाराणसी-गाजीपुर मार्ग अंतर्गत रसूलपुर बेलवा टी शेखपुर क्रॉसिंग पर आए दिन हो रही दुर्घटना की रोकथाम के लिए स्पीड ब्रेकर ओवरब्रिज अंडरपास बनवाने हेतु क्षेत्रीय जनता की ओर से प्रशासन व संबंधित विभाग के खिलाफ सत्याग्रह का विरोध करने का काम किया गया धरना प्रदर्शन की अगवाई कर रहे पीजी कॉलेज के छात्र संघ के पूर्व महामंत्री व नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी दिनेश यादव ने कहा कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर आए दिन भारी वाहन तेज रफ्तार से गुजरते हैं जिससे स्थानीय राजगीरों विद्यार्थियों बुजुर्गों एवं आम नागरिकों को सड़क पार करने में गंभीर कठिनाइयां होती है अब तक यहां कई घटनाएं एवं जनहानि हो चुकी है विगत दिनों 6 जुलाई को गाजीपुर नसीरपुर के निवासी जितेंद्र पाल के घर के सदस्यों के एक्सीडेंट से यहां पर एक साथ चार मौतें हुई मौत के बाद उनके परिवार उजड़ गया इस घटना में के तीन दिन बाद रूहीपुर के निवासी सचिन कुमार का एक्सीडेंट हो गया जो आज भी हॉस्पिटल वाराणसी में अपनी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है अब तक इस क्रॉसिंग पर सैकड़ों एक्सीडेंट हो चुका है इसके जिम्मेदार राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के अधिकारी हैं क्योंकि दुर्घटना के बाद संबंधित अधिकारियों द्वारा बेलवा क्रॉसिंग पर ब्रेकर और नेरो का कार्य तथा रंबल स्प्रिट लगाने का कार्य प्रारंभ कर बीच में ही छोड़ कर चले गए जो आज भी या दुर्घटना का कारण बना हुआ है खानपुर के पास इस मार्ग पर लगी स्ट्रीट लाइटे भी बंद पड़ी जो रात में आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अधिकारी भी इसी रास्ते से आते जाते हैं लेकिन उनको दिखाई नहीं देता है और नहीं ही यहां के जनता की आवाज सुनाई देती है इस सत्याग्रह के माध्यम से हम लोग यहां हम लोग तथा यहां के क्षेत्रीय जनता की ओर से ही अधिकारियों को कहना चाहेंगे कि समय रहते हुए अगर जनता की सुविधा हेतु कार्य शुरू नहीं किया गया तब तक हम लोग निरंतर इसकी लड़ाई लड़ते रहेंगे जब तक कि मांगे पूरी नहीं हो जाती l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button