गाजीपुर : विधायक बेदी राम का जखनिया सीएचसी पर औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं की पोल खुली

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।22/08/025को
विधायक बेदी राम का जखनिया सीएचसी पर औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं की पोल खुली
प्रभारी चिकित्सक को लगाई कड़ी फटकार, डॉक्टर ने भी जताई आपत्ति
गाजीपुर। जखनिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक बेदी राम ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया। करीब एक घंटे तक चले इस निरीक्षण में विधायक ने मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं और दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। मरीजों द्वारा बाहर से दवा खरीदने की शिकायत सुनते ही विधायक भड़क उठे और प्रभारी चिकित्सक डॉ. योगेंद्र यादव को सख्त लहजे में फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि जब सरकार वेतन और संसाधन उपलब्ध करा रही है, तो मरीजों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण इलाज मिलना चाहिए।
निरीक्षण के दौरान विधायक ने अस्पताल में तैनात स्टाफ और संविदा कर्मियों की उपस्थिति पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने निर्देश दिया कि जो कर्मचारी ड्यूटी से गायब रहते हैं, उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की जाए। अस्पताल परिसर की गंदगी और कक्षों की अव्यवस्था को लेकर भी विधायक ने नाराजगी जताई और प्रभारी चिकित्सक को सख्त हिदायत दी कि मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना ही सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
उधर, प्रभारी चिकित्सक डॉ. योगेंद्र यादव ने विधायक के व्यवहार पर आपत्ति जताई। उनका कहना है कि निरीक्षण के दौरान विधायक ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और अस्पताल की कुछ कीमती वस्तुओं को भी नुकसान पहुंचाया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह आचरण किसी जनप्रतिनिधि को शोभा नहीं देता और इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की जाएगी।