चिनहट CHC में बिना परमिशन के काटे गए पेड़! मुख्यमंत्री और वन मंत्री से शिकायत के बाद DFO ने मारा छापा

चिनहट CHC में बिना परमिशन के काटे गए पेड़! मुख्यमंत्री और वन मंत्री से शिकायत के बाद DFO ने मारा छापा
चिनहट इलाके में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र यानी CHC में अवैध रूप से पेड़ कटान का बड़ा मामला सामने आया।;
लखनऊ के चिनहट इलाके में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र यानी CHC में अवैध रूप से पेड़ कटान का बड़ा मामला सामने आया। मिली जानकारी के अनुसार, CHC परिसर में लगे 10 से अधिक हरे भरे पेड़ों को CHC अधीक्षक के निर्देश पर काट दिया गया। इस मामले की शिकायत सीएम योगी और वन मंत्री से की गई, जिसके बाद शुक्रवार को अचानक डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर यानी DFO के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने CHC में छापेमारी की कार्रवाई की। वन विभाग की टीम की ओर से हुई इस छापेमारी की कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या विरोध न हो, इसके लिए भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।
सीएम योगी और वन मंत्री से शिकायत के बाद हुआ एक्शन
मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ लोगों ने चिनहट सीएचसी परिसर में हरे पेड़ों की कटाई की शिकायत सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वन मंत्री को की थी। शिकायत में इस बात का जिक्र भी किया गया था कि परिसर में लगे हरे पेड़ अवैध रूप से काटे गए हैं, जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचा है। शासन के आदेश पर डीएफओ की टीम ने CHC परिसर में छापेमारी की कार्रवाई की। मौके पर परिसर में छानबीन करते हुए जमीन पर गिरे हुए पेड़ों और कटाई के निशानों की जांच की। बताया जाता है कि मौके पर वन विभाग की टीम की ओर से फोटोग्राफी व सैंपलिंग भी की गई, ताकि साक्ष्य सही जगह पर पेश किए जा सकें।
मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद, वन संरक्षण अधिनियम के तहत होगा एक्शन
छापेमारी की कार्रवाई के दौरान सीएचसी परिसर के भीतर व बाहर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस बल को बुलाया गया। किसी भी संभावित विवाद या विरोध को देखते हुए यह कदम उठाया गया। बताया जा रहा है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी और साथ कि इस छापेमारी की रिपोर्ट सीधे मुख्यमंत्री को भेजी जाएगी।