Breaking Newsभारतराजनीति
लखनऊ भजन संध्या और भंडारे का आयोजन

लखनऊ भजन संध्या और भंडारे का आयोजन
लखनऊ। वसुधा फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से बृहस्पतिवार को गोमतीनगर सि्थत श्री राधामाधव देवस्थानम मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की छठी मनाई गई। मंदिर में शंख, घंटे, मजीरा और ढोलक की थाप के बीच श्रीकृष्ण भक्ति से सराबोर भजनों से मंदिर परिसर भक्तिमय हो उठा। राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकियां लगाई गईं। भजन मंडली ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं, गोपियों से उनके प्रेम और माता यशोदा से उनके स्नेह से जुड़े भजनों से मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रहे। साथ में महिला आयोग उपाध्यक्ष अपर्णा यादव, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अवध प्रांत प्रचारक कौशल, क्षेत्र प्रचारक अनिल भाई साहब, बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला भी मौजूद रहे। शाम छह बजे भंडारा किया गया।