Breaking Newsभारतराजनीति

कल्याण सिंह चतुर्थ पुण्यतिथि: हिंदू गौरव दिवस में पहुंचे सीएम योगी, बोले-अब तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टीकरण है

कल्याण सिंह चतुर्थ पुण्यतिथि: हिंदू गौरव दिवस में पहुंचे सीएम योगी, बोले-अब तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टीकरण है

कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक, सांसद साक्षी महाराज, मंत्री कपिल देव अग्रवाल, मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती,  पूर्व सांसद विनय कटियार, पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह आदि ने भी संबोधित किया।

कल्याण सिंह की चतुर्थ पुण्यतिथि को हिंदू गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में आयोजित ‘हिंदू गौरव दिवस’ कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान, उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के ‘पीडीए कार्ड’ (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) पर तीखा हमला बोला।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि ये पार्टियां जातीयता का जहर फैला रही हैं और इसके लिए देश की संवैधानिक संस्थाओं को भी निशाना बना रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जब कोई न्यायाधीश सही फैसला देता है, तो उसे धमकाया जाता है, और अब तो चुनाव आयोग को भी धमकी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ ये दल ‘पीडीए’ की बात करते हैं, तो दूसरी तरफ वे बांग्लादेशी घुसपैठियों, पाकिस्तानी और रोहिंग्याओं को मतदाता बनाकर भारत के वंचितों और पिछड़ों को मतदान से वंचित करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जब इस प्रक्रिया को रोकने के लिए काम किया जाता है, तो ये पार्टियां संसद की कार्यवाही में बाधा डालती हैं।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी, उनकी नीयत कभी भी ‘सबका विकास’ की नहीं रही। उन्होंने आरोप लगाया कि इन पार्टियों ने सबका साथ तो लिया, लेकिन विकास सिर्फ अपने परिवारों का किया। उनके शासनकाल में न तो व्यापारी और न ही बेटियां सुरक्षित थीं, जिसके कारण देश और प्रदेश पिछड़ते चले गए।

मुख्यमंत्री ने कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके 1990 के कार्यकाल को आज की भाजपा सरकार की आधारशिला बताया। उन्होंने कहा कि आज जहां यह कार्यक्रम हो रहा है, वह ‘ताला नगरी’ भी बाबूजी की स्मृतियों को ताजा करती है, क्योंकि उन्होंने ताला उद्योग को प्रोत्साहित कर रोजगार के साथ-साथ युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प को पूरा किया था, जो कि विकसित भारत का आधार बनेगा।

उन्होंने कहा कि जब इन पार्टियों की सरकारें थीं, तो त्योहारों पर दंगों का साया पड़ जाता था, जबकि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब ‘तुष्टीकरण’ नहीं, ‘संतुष्टिकरण’ की नीति है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने को भाजपा के संकल्प को पूरा करने का उदाहरण बताया, जिससे आतंकवाद का खात्मा हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि पहले सिर्फ घोषणाएं होती थीं, लेकिन अब उनका मूर्त रूप देखने को मिल रहा है। पिछले साढ़े आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश दंगा-मुक्त हुआ है।

कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक, सांसद साक्षी महाराज, मंत्री कपिल देव अग्रवाल, मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती,  पूर्व सांसद विनय कटियार, पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, पूर्व सांसद एवं कार्यक्रम आयोजक राजवीर सिंह राजू, प्रदेश के शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने भी संबोधित किया।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष  भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि बाबूजी कल्याण सिंह के दिखाए हुए रास्ते पर हमें राजवीर सिंह राजू भैया के साथ चलना है। उनको शत-शत नमन है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि बाबूजी ने सनातन धर्म की पताका को सबसे ऊंचा फहराया है। बाबूजी ने अपनी सीएम की कुर्सी को  छोड़कर राम मंदिर की ओर कूच किया था। आज यहां पर मौजूद जनता उनके प्रति सम्मान को दिखाता है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि  हम सब संकल्प लेते हैं कि सपा की साईकिल को उखाड़ फैंकना है। उमा भारती ने कहा कि अखिलेश यादव ने कहा कि नाम में क्या रखा है, उनकी मानसिकता ही गुलामी की है, वो नाम का क्या मतलब जाने। नाम की महिमा वही समझेगा जिसकी मानसिकता राष्ट्रीयता की हो।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष  भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि बाबूजी कल्याण सिंह के दिखाए हुए रास्ते पर हमें राजवीर सिंह राजू भैया के साथ चलना है। उनको शत-शत नमन है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि बाबूजी ने सनातन धर्म की पताका को सबसे ऊंचा फहराया है। बाबूजी ने अपनी सीएम की कुर्सी को  छोड़कर राम मंदिर की ओर कूच किया था। आज यहां पर मौजूद जनता उनके प्रति सम्मान को दिखाता है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि  हम सब संकल्प लेते हैं कि सपा की साईकिल को उखाड़ फैंकना है। उमा भारती ने कहा कि अखिलेश यादव ने कहा कि नाम में क्या रखा है, उनकी मानसिकता ही गुलामी की है, वो नाम का क्या मतलब जाने। नाम की महिमा वही समझेगा जिसकी मानसिकता राष्ट्रीयता की हो।

भाजपा कार्यालय के क्यामपुर मोड़ पर होर्डिंग टूटाभाजपा के जिला कार्यालय से आने वाले क्यामपुर रोड के मोड़ पर हिंदू गौरव दिवस का होर्डिंग टूटा पड़ा था। न तो तेज आंधी आई और न मौसम खराब हुआ, फिर भी होर्डिंग टूट गया।आसमान में छाए बादलआसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम में गर्माहट है। कार्यक्रम में मौजूद हर किसी को बारिश होने का डर लगा हुआ है। रामघाट कल्याण मार्ग ऊंचा है और कार्यक्रम स्थल नीचे है। बारिश हुई तो जलभराव हो  सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button