गाजीपुर : विभिन्न समस्याओं को लेकर लेखपालों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा पत्रक, अवैध वसूली का लगाया आरोप

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।21/08/025को
विभिन्न समस्याओं को लेकर लेखपालों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा पत्रक, अवैध वसूली का लगाया आरोप
सैदपुर। अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर तहसील के लेखपालों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को पत्रक सौंपा और गंभीर आरोप भी लगाए। लेखपालों का प्रतिनिधिमंडल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से मिलकर पत्रक सौंपने के बाद बताया कि हमें वेतन देने में जहां देरी की जा रही है, वहीं वेतन जारी करने के नाम पर वसूली का भी आरोप लगाया। यहां तक कि लेखपालों को हलका आवंटन करने में भी अनियमितता व मनमानी का आरोप लगाया। कहा कि हमें वेतन काफी देरी से जारी किया जा रहा है। जिसके चलते हमारे सामने कई बार आर्थिक समस्या आ जाती है। कहा कि करीब एक माह की देरी से मई का वेतन जून के अंतिम सप्ताह में तो जून का वेतन जुलाई के तीसरे सप्ताह में जारी हुआ। अगस्त का वेतन तो अब तक नहीं मिल सका है। ऐसे में प्रमुख त्योहार भी बेरंग बीते। आरोप लगाया कि ये वेतन अवैध वसूली के लिए रोका जाता है। कहा कि अगर हमारा वेतन रोका जाता है तो उसके चलते लोन आदि पर लगने वाले जुर्माने की भी भरपाई की जाए। कहा कि बीते समय में भी इसकी शिकायत की गई लेकिन कुछ नहीं हुआ। ऐसे में उन्होंने कार्यवाही की मांग की। इस मौके पर अध्यक्ष राहुल मौर्य, परमानन्द, बृजेश आदि रहे।