गोरखपुर दो दिवसीय दौरे पर 24 को आएंगे सीएम योगी

गोरखपुर दो दिवसीय दौरे पर 24 को आएंगे सीएम योगी
पैडलेगंज में गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिलकई योजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यासगोरखपुर। दो दिवसीय दौरे पर 24 अगस्त को सीएम योगी गोरखपुर आएंगे। बताया जा रहा है कि वह पैडलेगंज में गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ की कई परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। अगले दिन 25 अगस्त को जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याएं सुनने के बाद लखनऊ चले जाएंगे।सीएम योगी आदित्यनाथ के आने को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। पैडलेगंज में कार्यक्रम को लेकर पहले से ही तैयारी चल रही है। सीएम पैडलेगंज गुरुद्वारा में गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके साथ ही पैडलेगंज में किए गए विकास कार्यों का उद्घाटन कर सकते हैं। वहीं जीडीए, नगर निगम की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास भी कर सकते हैं।