गोरखपुर दो दिन शहर में रहेंगी महामहिम, तैयारियां हुईं तेज

गोरखपुर दो दिन शहर में रहेंगी महामहिम, तैयारियां हुईं तेज
डीडीयू और एमएमएमयूटी के दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप25 अगस्त को डीडीयू और 26 को एमएमएमयूटी में दीक्षांत समारोह का आयोजनगोरखपुर। प्रदेश की राज्यपाल और राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल 25 और 26 अगस्त को गोरखपुर में रहेंगी। वे दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन के साथ ही डीडीयू और एमएमएमयूटी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। डीडीयू में 25 अगस्त को सुबह 10 बजे से दीक्षांत समारोह प्रस्तावित है।डीडीयू में 25 और एमएमएमयूटी में 26 अगस्त को दीक्षांत समारोह का आयोजन होना है। कुलाधिपित आनंदीबेन पटेल इन दोनों विश्वविद्यालयो में समारोह की अध्यक्षता करेंगी। दोनों विश्वविद्यालयों में दीक्षांत के मिनट्स तैयार कर लिए गए हैं। अब मिनट्स पर राजभवन से सहमति का इंतजार है। डीडीयू में बुधवार से आमंत्रण पत्र का वितरण शुरू हो गया। कुलाधिपति के आगमन को लेकर डीडीयू में दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। इसके मुताबिक, कुलाधिपति दो दिन के प्रवास के दौरान किसी भी विभाग, कार्यालय या छात्रावास का निरीक्षण कर सकती हैं।
ये अतिथि भी होंगे आकर्षणडीडीयू में दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर व पद्मश्री आशुतोष शर्मा होंगे। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी होंगी। एमएमएमयूटी में इसरो के अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन मुख्य अतिथि होंगे। यूपी के तकनीकी शिक्षा मंत्री आशीष पटेल और पावर ग्रिड के कार्यकारी निदेशक युगेश दीक्षित विशिष्ट अतिथि होंगे।
दो बार होगा दीक्षांत का रिहर्सलडीडीयू की तरफ से इस बार दीक्षांत समारोह का आयोजन योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में किया जा रहा है। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि 22 या 23 को श्रीगोरक्षनाथ शोधपीठ में आंतरिक रिहर्सल होगा। इसके बाद 24 को गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में अंतिम रिहर्सल होगा।
निबंध में महिमा, भाषण में दीपक विजेतागोरखपुर। डीडीयू में तरंग की तरफ से दीक्षा उत्सव पर आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के परिणाम बुधवार को जारी कर दिए गए। प्रतियोगिताओं में कुल 247 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था।निबंध लेखन में महिमा गोस्वामी प्रथम तथा कुलदीप तिवारी द्वितीय रहे। भाषण में दीपक कुमार और शशिकांत तिवारी, काव्य लेखन में मनीषा निषाद व जय सिंह, नृत्य में मुस्कान चौहान और खुशबू भारती, देशभक्ति गीत में उत्कर्ष पांडेय व शाश्वत मिश्र, चित्रकला में अंशिका निषाद और मोनिका पाल क्रमश: प्रथम और द्वितीय रहीं। तरंग की निदेशक प्रो. उषा सिंह ने बताया कि विजेताओं को 22 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा। भाषण में चमके प्राइमरी स्कूलों के चार बच्चे, विजेता का नहीं हो सका निर्णयगोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा उत्सव के तहत गोद लिए गांवों के प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों के बीच आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का बुधवार को समापन हो गया। भाषण के विजेता का निर्णय नहीं हो सका। इसके लिए अब एक बार फिर प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया है।डीडीयू में दीक्षांत समारोह के दौरान प्राइमरी स्कूल के उस बच्चे को कुलाधिपति के सामने भाषण देने का मौका मिलेगा, जो इस प्रतियोगिता का विजेता होगा। प्रतियोगिता के दूसरे चरण में बुधवार को प्राथमिक विद्यालयों के चार बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इन बच्चों की प्रस्तुति इतनी उम्दा थी कि निर्णायकमंडल के सदस्य विजेता पर कोई निर्णय नहीं ले सके। अब इन चार बच्चों के बीच दोबारा भाषण प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया है। आंगनबाड़ी केंद्र भावी पीढ़ी के निर्माण के सशक्त केंद्रगोरखपुर। डीडीयू के महिला अध्ययन केंद्र की तरफ से दीक्षोत्सव के के तहत कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने गोद लिए गांव मुड़ियारी बुजुर्ग स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र केवल पोषण ही नहीं बल्कि सामाजिक और शारीरिक विकास के भी प्रमुख केंद्र हैं। इस मौके पर प्रो. दिव्या रानी सिंह, डीपीओ अभिनव मिश्र व यूनिसेफ मंडल संयोजक सुरेश तिवारी, सीडीपीओ डॉ. कुसुम, मोहित सक्सेना, बिंदु सिंह, सिंधु सिंह व अमरावती देवी आदि मौजूद रहे।