Breaking Newsभारतराजनीति

गोरखपुर सपाइयों ने नगर निगम में किया प्रदर्शन, बच्ची की मौत पर कार्रवाई की मांग

गोरखपुर सपाइयों ने नगर निगम में किया प्रदर्शन, बच्ची की मौत पर कार्रवाई की मांग

11 अगस्त को घोसीपुरवा नाले में डूबकर हुई थी आठ वर्षीय आफरीन की मौतगोरखपुर। घोसीपुरवा नाले में गिरने से बच्ची की मौत के मामले में दोषी अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को नगर निगम परिसर में प्रदर्शन किया। सपाइयों ने सहायक नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर सप्ताह भर में कार्रवाई की मांग की। चेतावनी दी कि यदि एक हफ्ते के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो शहर में चरणबद्ध तरीके से उग्र आंदोलन किया जाएगा।सपा कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष ब्रजेश गौतम व महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी के नेतृत्व में नगर निगम कार्यालय पहुंचे। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने पुलिस को बुला लिया। हालांकि, प्रदर्शन करने के दौरान सपाइयों ने संयम बरता। जिलाध्यक्ष ब्रजेश गौतम ने कहा कि 11 अगस्त को घोसीपुरवा नाले में गिरने से आठ वर्षीय आफरीन की मौत हो गई थी। आरोप लगाया कि नगर निगम की लापरवाही और ठेकेदार की जिम्मेदारी न निभाने की वजह से शहर के कई मोहल्लों में जलभराव की समस्या लगातार बनी रहती है। यदि समय रहते नालों की सफाई और पानी निकासी की उचित व्यवस्था होती तो आफरीन की जान बचाई जा सकती थी। महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी और पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव ने कहा कि प्रशासन केवल आर्थिक मदद देकर जिम्मेदारी से बच नहीं सकता। दोषियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी है, तभी ऐसी घटनाओं को रोका जा सकेगा। इस दौरान जावेद सिमनानी, अरविंद शुक्ल, रौनक श्रीवास्तव, रामनाथ यादव, देवेन्द्र भूषण निषाद, मनुरोजन यादव, मोहम्मद अख्तर, भवनाथ यादव, अविनाश तिवारी, संतोष यादव, सरिता सिंह सोनकर, अनूप यादव आदि मौजूद रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button