लखनऊ सिटी में आज

लखनऊ सिटी में आज
चिकित्सा शिविरपूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 81वीं जयंती पर चिकित्सा शिविर माल एवेन्यु स्थित उप्र कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में सुबह 10 बजे।संवादवेदम स्कूल के छात्रों का जिलाधिकारी के साथ संवाद बीकेटी स्थित स्कूल परिसर में दोपहर 12 बजे।कृष्ण जन्मोत्सवमित्तल परिवार की ओर से अमीनाबाद रोड स्थित न्यू गणेशगंज में छह दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के पांचवें दिन माखन चोरी झांकी के अलावा बालक बालिकाओं की नृत्य एवं गायन स्पर्धा शाम 7 बजे।
कार्यशालास्नेह वेलफेयर सोसाइटी की ओर से मानसिक मंदित महिलाओं के लिए कार्यशाला इंदिरा नगर स्थित मानस एन्क्लेव संस्था परिसर में दोपहर 2 बजे।तीजइनरव्हील क्लब ऑफ लखनऊ की ओर से तीज उत्सव निराला नगर के होटल रेंगनेट में दोपहर 3 बजे।शुभारंभसंस्कृति विभाग की ओर से दस दिवसीय पुरातत्व अभिरुचि पाठ्यक्रम का शुभारंभ कैसरबाग के छतर मंजिल परिसर स्थित पुरातत्व निदेशालय के सभागार में दोपहर 3 बजे।कार्यशालालखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन की ओर से सड़क सुरक्षा को लेकर कार्यशाला गोमतीनगर विपुलखंड स्थित स्मृति भवन में शाम 4:30 बजे।सुर संगमजय ब्रिज जीआरके फाउंडेशन की ओर से धुन बंजारा सुर संगम का आयोजन गोमतीनगर विपिखंड स्थित बुद्वा आडिटोरियम में शाम 5 बजे।उर्समीनाई एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी की ओर से हजरत मख्दूम शाहमीना शाह के उर्स में कुल की महफिल किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पास स्थित दरगाह परिसर में शाम 5:30 बजे।
प्रदर्शनएडवा की ओर से स्कूलों के मर्जर के विरोध में प्रदर्शन बीकेटी तहसील परिसर में दोपहर 12 बजे।धरनायूपी माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दोपहर 12 बजे।सम्मेलनभाकपा माले की ओर से तीसरा सम्मेलन सरैंया बाजार बीकेटी में सुबह 10 बजे।बैठकउप्र युवा उद्योग व्यापार मंडल की बैठक बी-29 दारूलशफा दोपहर 1 बजे।खेलयूपी टी-20 क्रिकेट लीग के तहत नोएडा किंग्स और गौर गोरखपुर लाॅयंस दोपहर 3:30 बजे। दूसरा मैच लखनऊ फॉल्कंस बनाम कानपुर सुपरस्टार्स शाम 7:30 बजे।राज्य स्कूली तैराकी प्रतियोगिता केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सुबह नौ बजे से।जिला फुटबॉल लीग दिलकुशा ग्राउंड में शाम चार बजे से।