Breaking Newsभारत

गाजीपुर : जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न, लापरवाह स्वास्थ्यकर्मियों पर कार्रवाई

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।19/08/025को

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न, लापरवाह स्वास्थ्यकर्मियों पर कार्रवाई

गाजीपुर। जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की गहन समीक्षा की गई। इस दौरान सीएचसी गोडउर के बीपीएम तथा सीएचसी भदौरा एवं गोडउर के बीएएम के कार्य में लापरवाही पाए जाने पर जिलाधिकारी ने उनके वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया।

जिलाधिकारी ने सभी एमओवाईसी को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों के मरीजों की जानकारी रखें और किसी भी प्रकार का भुगतान लंबित न रहने दें। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि टीबी मरीजों को केवल सरकारी दवा ही उपलब्ध कराई जाए तथा उन्हें जांच कराने के लिए प्रेरित किया जाए। बाहर से दवा लिखने पर कड़ी कार्रवाई होगी।

उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं का भुगतान समय से सुनिश्चित करने और प्रत्येक तहसील में नियमित रूप से बीएचएनडी की बैठक कराने के निर्देश दिए। साथ ही हेल्थ वेलनेस सेंटरों पर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, ओपीडी संचालन तथा सीएचओ व एनएम की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी ने कहा कि गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव अनिवार्य रूप से कराया जाए। इस दौरान उन्हें निःशुल्क भोजन, दवा, ड्रॉप-बैक सुविधा उपलब्ध कराई जाए और 48 घंटे तक अस्पताल में रोका जाए।

बैठक में ओपीडी व आईपीडी की स्थिति, एफआरयू, आरबीएसके कार्यक्रम, दृष्टिहीनता निवारण, एम्बुलेंस सेवाएं, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण, ई-कवच, आयुष्मान कार्ड, जन्म-मृत्यु पंजीकरण, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण, क्षय रोग व कुष्ठ उन्मूलन सहित कई विषयों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शासन की सभी स्वास्थ्य योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित हो तथा कोई भी पात्र लाभार्थी वंचित न रहे।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील पांडेय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (एनएचएम), सभी एमओवाईसी व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button