लखनऊ मल्हौर स्थित रेलवे की जमीनम पर बनेगा वंदे भारत कोचिंग कॉम्प्लेक्स

लखनऊ मल्हौर स्थित रेलवे की जमीनम पर बनेगा वंदे भारत कोचिंग कॉम्प्लेक्स
लखनऊ। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के बेहतर रखरखाव व अनुरक्षण (मेंटीनेंस) के लिए लखनऊ में एक और कोचिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। यह मल्हौर स्थित रेलवे की जमीन पर 250 करोड़ की लागत से बनेगा। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन की ओर से चारबाग रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेनों की मरम्मत एवं रखरखाव के लिए नया कोचिंग कॉम्प्लेक्स बनाया गया है। यह बनकर तैयार है, जिसका शुभारंभ होना बाकी है। लखनऊ के रास्ते चलने वाली वंदे भारत एवं अमृत भारत ट्रेनों की संख्या बढ़ती जा रही है।
ऐसे में सेमी हाईस्पीड ट्रेनों के अनुरक्षण के लिए लखनऊ को हब बनाने की योजना है। चारबाग के बाद अब लखनऊ में एक और कोचिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की तैयारी है। अफसरों के अनुसार मल्हौर में रेलवे के पास एक बड़ी जमीन है। यहीं नया कोचिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा।
लगातार बढ़ रही हैं वंदे भारत ट्रेनेंवर्तमान समय में लखनऊ से देहरादून, मेरठ, दिल्ली, गोरखपुर, प्रयागराज, पटना आदि के लिए वंदे भारत ट्रेनें चलाई जा रही हैं। जल्द ही भोपाल व जयपुर के लिए भी वंदे भारत ट्रेनें चलेंगी। इसके अतिरिक्त मालदाटाउन, आनंदविहार, बिहार के लिए अमृत भारत ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं। ऐसे में ट्रेनों के रखरखाव के लिए ज्यादा क्षमता की अनुरक्षण ईकाइयों की आवश्यकता महसूस की जा रही है।
–चारबाग रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेनों के लिए कोचिंग कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार है। जल्द ही इसका शुभारंभ होगा। वहीं मल्हौर में दूसरा कोचिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा।- सुनील कुमार वर्मा, डीआरएम, उत्तर रेलवे