Breaking Newsभारत

बछरावां रायबरेली : श्री महावीर सिंह स्टडी ऑफ ग्रुप ने हर्षौल्लास के साथ मनाया 79 वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम

श्री महावीर सिंह स्टडी ऑफ ग्रुप ने हर्षौल्लास के साथ मनाया 79 वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम

रिपोर्ट इंडिया नाऊ 24
बछरावां रायबरेली

बछरावां ।श्री महावीर सिंह स्टडी ऑफ ग्रुप जिले का माना जाना ग्रुप है ।इस के अंतर्गत कई प्रकार के कोर्स संचालित किए जाते है ,इस ग्रुप में श्री महावीर सिंह स्टडी स्टेट ,श्री महावीर सिंह पी जी कॉलेज,फार्मेसी कॉलेज ,प्रशिक्षण संस्थान आते है ।सभी संस्थानों के छात्र छात्राएं एवं स्टाफ ने 15 अगस्त 2025 को 79 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षौल्लास के साथ मनाया।प्रबंधक श्री अवधेश बहादुर सिंह ने झंडारोहण करके तिरंगे को सेल्यूट किया ।तत्पश्चात राष्टगान हुआ ,उसके पश्चात प्राचार्या , आचार्य शिक्षक गण कार्यक्रम प्रांगड़ के लिए प्रस्थान किया और और अपना स्थान ग्रहण किया ।तत्पश्चात सभी अथिति एवं प्रबंधक जी ने अमर शहीदों की तस्वीरों पर माल्यार्पण किया और कार्यकम की शुरुवात की ।सबसे पहले सरस्वती वंदना हुई तत्पश्च एक एक करके अनेकों कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।जिसमें राधा कृष्ण का नृत्य ने सबक मन मोह लिया ।मंच का संचालन ज्योति साहू के द्वारा किया गया ।महाविद्यालय के आचार्य शिवशंकर जी ने भी अपनी पंक्तियों के द्वारा अभिभावकों एवं छात्र छात्राओं का मन मोह लिया ।इस मौके पर सभी शिक्षकों ,आचार्यों ने स्वतंत्रता दिवस के विषय में जानकारी दी ।इस मौके पर मुख्य अतिथि त्रिभवन सिंह गुरु जी ,प्रबंधक अवधेश बहादुर सिंह ,स्टडी स्टेट प्रिंसिपल पूजा शुक्ला ,महाविद्यालय प्राचार्या डॉ अनामिका सिंह , प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल अनुराग चौधरी , फार्मेसी कॉलेज की प्राचार्या रीना मैडम ,स्टडी स्टेट से पूजा शुक्ला ,ज्योति सोनी ,मुस्कान ,प्राची , सुभाष सिंह अरविंद सिंह, अंशिका त्रिवेदी, ,स्वेक्षा बाजपेयी दीपू संजय मिश्रा ,राज किशोर, जितेंद्र, धर्म राज ,कार्यालय अध्यक्ष अकबाल सिंह,कंप्यूटर आपरेटर रत्नेश सिंह,बी एस सी विभाग अध्यक्ष आलोक त्रिवेदी, आदित्य, मनीष शर्मा, दिवाकर वर्मा, साधना शुक्ला, अशोक कुमार जी डी गुप्ता विनय सिंह, राहुल द्विवेदी,शक्ति श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button