गाजीपुर : दुर्घटना में घायल कांस्टेबल प्रशांत के इलाज हेतु भुड़कुड़ा पुलिस ने बढ़ाया सहयोग का हाथ

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।18/08/025को
दुर्घटना में घायल कांस्टेबल प्रशांत के इलाज हेतु भुड़कुड़ा पुलिस ने बढ़ाया सहयोग का हाथ
जखनियां (गाजीपुर)। पुलिस परिवार हमेशा कठिन परिस्थिति में अपने साथियों के साथ खड़ा रहता है। इसका उदाहरण भुड़कुड़ा कोतवाली में उस समय देखने को मिला, जब कांस्टेबल प्रशांत कुमार 12 अगस्त को सैदपुर एनएच पर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल उनका इलाज गोरखपुर के एक निजी चिकित्सालय में चल रहा है।
अपने साथी के उपचार में सहयोग करने के उद्देश्य से कोतवाल धीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में भुड़कुड़ा थाने के समस्त पुलिसकर्मियों ने स्वेच्छा से आर्थिक सहयोग राशि एकत्रित की। सभी के योगदान से कुल ₹32,000 की सहायता राशि भेजी गई।
कोतवाल धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह राशि पूरी तरह थाने के स्टाफ द्वारा स्वेच्छा से दी गई है और यदि आगे भी आवश्यकता हुई तो पुलिस परिवार इलाज हेतु हर संभव मदद के लिए तत्पर रहेगा। उन्होंने प्रशांत कुमार के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।
पुलिसकर्मियों के इस सहयोग भाव ने साबित किया है कि किसी भी संकट की घड़ी में पुलिस परिवार एकजुट होकर मानवीय संवेदना और आपसी भाईचारे की मिसाल कायम करता है।