Breaking Newsभारत

गुरुग्राम : एएसआर फाउंडेशन एवं ईएसआई हॉस्पिटल, मानेसर ने संयुक्त रूप से 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम

एएसआर फाउंडेशन एवं ईएसआई हॉस्पिटल, मानेसर ने संयुक्त रूप से 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनायाl

79वां स्वतंत्रता दिवस ऑल स्किल एंड रिसर्च (ASR) फाउंडेशन एवं ईएसआई हॉस्पिटल, मानेसर द्वारा संयुक्त रूप से बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य कर्मचारियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, अतिथियों ने प्रेरणादायक व्याख्यान प्रस्तुत किए, भर्ती मरीजों के बीच फलों का वितरण किया गया तथा “एक पेड़ – माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया।

डॉ. शालिनी त्रिवेदी, उप-चिकित्सा अधीक्षक* ने कहा कि स्वतंत्रता लंबी संघर्षपूर्ण यात्रा और बलिदानों के बाद प्राप्त हुई है, अतः हमें जहां भी कार्यरत हैं, पूरी निष्ठा और समर्पण से कार्य करना चाहिए।

डॉ. अविनाश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं डॉ. संजय, चिकित्सा अधिकारी* ने कहा कि आज का दिन आत्मचिंतन करने और राष्ट्र के विकास व समृद्धि के लिए कार्य करने का संकल्प लेने का दिन है।

सुनील शर्मा, केयरटेकर, ईएसआई हॉस्पिटल, मानेसर, जिन्होंने इस समारोह का सफल आयोजन किया, ने कहा कि हमें एकजुट होकर समाज के वंचित वर्ग, विशेषकर मरीजों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए कार्य करना चाहिए।

आचार्य मनीष शर्मा* ने आह्वान किया कि देशी गाय के दुग्ध उत्पादों का उपयोग करें, सनातन पद्धति का पालन करें और सरल, तनावमुक्त जीवन जीते हुए ‘देने’ की भावना को अपनाएं।

मंजुल कुमार शर्मा* ने कहा कि हमें “मैं नहीं, आप” के सिद्धांत पर चलना चाहिए। इससे निश्चित रूप से सभी के चेहरों पर मुस्कान आएगी।

*एएसआर फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री एम पी शर्मा* ने कहा कि हमें कृतज्ञता के साथ जीवन जीना चाहिए। राष्ट्र की प्रगति के लिए प्रत्येक नागरिक चाहे छात्र हो, चिकित्सक हो, शिक्षक हो अथवा सरकारी कर्मचारी, सभी को पूरी ईमानदारी और समर्पण से कार्य करना आवश्यक है। उन्होंने प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण पर बल देते हुए कहा कि अत्यधिक दुरुपयोग के कारण हमें बाढ़, भूकंप, भूस्खलन जैसी आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है और अनगिनत जीवन नष्ट हो रहे हैं। हमें अपनी मातृभूमि को हरा-भरा और स्वच्छ बनाने के लिए वृक्षारोपण करना होगा तथा पॉलीथिन के उपयोग को त्यागना होगा। जल को बचाना और न्यायपूर्ण ढंग से उपयोग करना हर नागरिक का दायित्व है।

राष्ट्रीय ध्वज फहराने और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उपरांत, एएसआर फाउंडेशन के स्वयंसेवकों, ईएसआई हॉस्पिटल के डीएमएस, सीएमओ एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा मरीजों और उनके परिजनों को फल वितरित किए गए।

इसके पश्चात्, ईएसआई हॉस्पिटल, मानेसर परिसर में 150 औषधीय एवं पुष्पीय पौधे लगाए गए तथा स्टाफ सदस्यों को घरों में लगाने हेतु तुलसी के पौधे वितरित किए गए।

इस अवसर पर श्री संजय यादव, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी, श्री राजकुमार गुप्ता, श्रीमती निर्मला शर्मा, अर्चना शास्त्री, समाज सेवी देवेंद्र प्रताप सिंह, अमित कुमार, जय भगवान, तृप्ति आमेटा, श्रीमती यामिनी शर्मा, श्री शौर्य शर्मा सहित विभिन्न क्षेत्रों के अनेक व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button