गुरुग्राम : एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम
गुरुग्राम — स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सिग्नेचर ग्लोबल प्रॉक्सिमा-2, सेक्टर 89, गुरुग्राम में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत ऑल स्किल एंड रिसर्च (ASR) फाउंडेशन के तत्वावधान में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 79 पौधे रोपे गए।
इस अवसर पर समाजसेवी विजय मनोचा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों भारत शर्मा, संजय श्रीवास्तव, विनोद जांगर, सूर्या, विवेक सोनी, विवेक शर्मा, श्री संदीप, प्रकाश जोशी, करणवीर दहिया, ओमवीर, अमित त्रिवेदी, अभिज्ञान, गौरव मनोचा एवं युवराज सहित अनेक निवासियों ने सक्रिय भागीदारी की।
इस अभियान का नेतृत्व एएसआर फाउंडेशन, गुरुग्राम के सक्रिय स्वयंसेवक अभय बुरहानपुरकर ने किया। सिग्नेचर ग्लोबल की टीम ने पूरे मनोयोग से सहयोग किया, जिसमें विशेष योगदान श्री सोनू जांगर (फैसिलिटी मैनेजर, प्रॉक्सिमा) का रहा। वहीं, श्री जितेंद्र कुमार, श्री अमित सिंह, श्री संतोष सिंह एवं श्री धीरज कुमार जैसे मेंटेनेंस टीम के सदस्यों के प्रयास भी सराहनीय रहे।
कार्यक्रम में बच्चों और महिलाओं की उत्साही भागीदारी ने वृक्षारोपण अभियान को और भी जीवंत बना दिया। इस अवसर पर सभी निवासियों ने स्वच्छता और हरियाली बनाए रखने का सामूहिक संकल्प लिया।
आयोजकों ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं सोसाइटी परिसर में हरियाली को बढ़ावा देना है।