Breaking Newsभारत

छत्तीसगढ़ : श्री कृष्ण जन्मोत्सव में उमड़ी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़

श्री कृष्ण जन्मोत्सव में उमड़ी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़

जिला स्तरीय मटका फोड़ स्पर्धा में खालपारा महंगावा ने मारी बाजी

शैलेंद्र कुमार द्विवेदी
इंडिया नाऊ २४
छत्तीसगढ़

सूरजपुर। श्री कृष्ण जन्मोत्सव आयोजन समिति व सहयोगी संस्था मां कुदरगढ़ी सेवा परिवार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शहर के हृदय स्थल अग्रसेन चौक कोतवाली थाना के समीप में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जिला स्तरीय मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य रूप से मंचासीन मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर एस जयवर्धन, प्रमुख अतिथि उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष एवं चेयरमैन रेड क्रॉस सोसाइटी बाबूलाल अग्रवाल के द्वारा की गई तो वहीं विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कुसुमलता राजवाड़े, सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता संरक्षण परिषद सुभाष गोयल, एसडीएम सिवनी जायसवाल, पूर्व नपा अध्यक्ष थलेश्वर साहू, प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवेश गोयल, पूर्व शहर भाजपा अध्यक्ष अजय अग्रवाल(अज्जू), कार्यपालिक दंडाधिकारी सूर्यकांत साय, ईई ललित भोई, जिला खनिज अधिकारी राहुल गुलाटी, एसडीओ कल्याण सिंह पोर्ते, अति विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला मंत्री शशिकांत गर्ग, संदीप अग्रवाल(छोटू), राजेश तायल, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अरविंद मिश्रा, कॉन्ट्रैक्टर अनिल अग्रवाल, शंभु दयाल अग्रवाल, सीए हिमांशु अग्रवाल, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स प्रदेश मंत्री रौनक जैन, डॉ एच एन चतुर्वेदी, शिक्षक सुरेन्द्र राजवाड़े, सीएसपी सुरेन्द्र साय पैकरा, टीआई विमलेश दुबे, पत्रकार नरेंद्र जैन, ओंकार पांडेय, नितेश गुप्ता, इमाम हसन(पान्नू), समरोज खान, अमीर खान, कौशलेंद्र यादव, सुभाष गुप्ता की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

फुव्वारे से झमाझम जल वर्ष के बीच 7 टीमों ने किया शानदार प्रदर्शन

फायर विकेट से झमाझम जल वर्ष के बीच 7 टीमों ने बारी-बारी प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोहा और मध्यप्रदेश से पहुंची सुप्रसिद्ध कलाकार अंतरा शुक्ला व आंचल शुक्ला दो बहनों की जोड़ी व कलाकार ओम सोनी जागरण एंड म्यूजिकल ग्रुप के सुमधुर आवाज में देर रात तक श्री राधे कृष्णा और श्याम भजनों के साथ आयोजन चलता रहा। इस दौरान प्रतियोगिता में प्रतिभागी के रूप में पहुंचे युवाओं के सभी दलों ने कृष्ण धुन पर झूमते-नाचते हुए खूब अमीर गुलाल उड़ाया।

नगद व ट्रॉफी से विजेता टीम हुई पुरस्कृत

इस प्रतियोगिता में खालपारा महंगावा ने प्रथम प्रयास में ही 1 मिनट 25 सेकंड में मटका फोड़कर प्रथम स्थान हासिल कर 11000 नगद व ट्रॉफी पर कब्जा किया। वहीं चिरमिरी की टीम ने दूसरे प्रयास में मात्र 53 सेकंड में मटकी तोड़कर द्वितीय पुरस्कार 5100 नगद व ट्रॉफी तथा बजरंग दल महंगावा की टीम ने 1 मिनट 38 सेकंड में हांडी फोड़कर तृतीय पुरस्कार 3100 नगद व ट्रॉफी अपने नाम किया। वहीं वन विभाग सूरजपुर टीम, बजरंग दल बिश्रामपुर टीम, कुंजनगर टीम, गिरवरगंज टीम सहित शेष सभी अन्य टीमों को भी प्रतिभागी सहभागिता सेवा सम्मान संतान पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

पूर्व समिति संरक्षक को किया गया याद

श्री कृष्ण जन्मोत्सव आयोजन समिति व मां कुदरगढ़ी सेवा परिवार के मंच पर कार्यक्रम से पूर्व समिति के संरक्षक सदस्य स्व.निशांत बंसल मोनू को याद किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने शांति भाव से याद करते हुए सच्ची श्रद्धांजलि प्रदान की और उनके परिवार से स्व. निशांत के भ्राता कृष्ण क्रेन के संचालक विकाश बंसल(विक्की) को मंच पर सम्मान स्वरूप स्थान देते हुए पुष्पगुच्छ से उनका सम्मान भी किया। इस अवसर पर उपस्थित मंचासीन अतिथियों ने परिवार से स्व. निशांत के छोड़े हुए इस कार्य को आगे बढ़ाने की बात कही।

खिचड़ी प्रसाद का हुआ वितरण

जिला स्त्री मटका फोड़ प्रतियोगिता के प्रारंभ होने से पूर्व शहर के सेवाभावी युवाओं की टोली के द्वारा श्री कृष्ण जी को भोग लगाकर उक्त आयोजन से पहले देर शाम तक सभी श्रद्धालुओं व सभी शहरवासियों के लिए खिचड़ी भोग प्रसाद की व्यवस्था की गई। जिसका सभी ने देर शाम तक खूब आनंद लिया। इस दौरान भोग प्रसाद के आयोजन को सफल बनाने में सभी युवाओं की सक्रिय भूमिका रही।

सफल आयोजन में इनकी रही अहम भूमिका

इस दौरान आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय रही युवाओं की टीम भाजपा युवा जिला मंत्री संस्कार अग्रवाल, पार्षद अजय सिंह, संतोष गुप्ता, शिवशंकर साहू(पौधा), यश अग्रवाल स्पोर्ट्स, युवध सिंह, ट्रांसपोर्टर यश अग्रवाल, राहुल कसेरा, शैलेंद्र विश्वास, अनुज साहू, शिवम साहू, विकाश साहू, संदीप साहू, वैभव अग्रवाल सहित काफी संख्या में उत्साही युवाओं की टीम आयोजन को सफल बनाने सक्रिय रही। इस आयोजन को सफल बनाने में इनकी रही अहम भूमिका मां कुदरगढ़ी सेवा परिवार प्रमुख पवन अग्रवाल(पिंकू), विकाश अग्रवाल(नीटू), नलिन जिंदल, पंकज चौबे, विकाश अग्रवाल(चिंटू), राजेश मित्तल, अवधेश गोयल, पवन गर्ग, दीपक अग्रवाल, सौरभ जिंदिया, गौरीश जिंदल, अजय कसेरा, विजय कसेरा काफी संख्या में मां कुदरगढ़ी सेवा परिवार के सदस्यगण सक्रिय रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button