किंग जाॅर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रो. केके सिंह बनाए गए पैरामेडिकल संकाय के डीन

किंग जाॅर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रो. केके सिंह बनाए गए पैरामेडिकल संकाय के डीन
किंग जाॅर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में जल्द ही काॅलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज आकार लेना शुरू कर देगा। केजीएमयू में जनरल सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डाॅ. केके सिंह के पैरामेडिकल संकाय के डीन बनने के साथ ही इसका रास्ता साफ हो गया है।कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद की ओर से जारी आदेश के अनुसार प्रो. केके सिंह तत्काल प्रभाव से डीन की जिम्मेदारी संभालेंगे। प्रो. केके सिंह इस समय केजीएमयू शिक्षक संघ के अध्यक्ष और विश्वविद्यालय मीडिया सेल के प्रमुख भी हैं।
प्रदेश सरकार की ओर से केजीएमयू को अपने विस्तार के लिए कई स्थानों पर भूमि आवंटित की गई है। इसमें राजकीय जुबिली इंटर काॅलेज के निकटस्थित छात्रावास के निकट 1.8 एकड़ जमीन भी है। इसी जमीन पर काॅलेज ऑफ पैरामेडिकल संकाय की स्थापना का प्रस्ताव है।
साफ होगा डिग्री पाठ्यक्रम संचालन का रास्ताप्रो. केके सिंह ने बताया कि पिछले महीने केजीएमयू में विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के दाैरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस संबंध में चर्चा हो चुकी है। मुख्यमंत्री भी जल्द से जल्द काॅलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज की स्थापना चाहते हैं। इसी को देखते हुए कुलपति ने उन्हें डीन की जिम्मेदारी साैंपी है। प्रो. सिंह के मुताबिक अगले दो साल में इसका भवन तैयार होने की उम्मीद है। इसके बाद काॅलेज में डिप्लोमा के साथ ही डिग्री पाठ्यक्रम संचालन की शुरुआत भी होगी।
केजीएमयू को मिली है 2.5 एकड़ जमीनकेजीएमयू को प्रदेश सरकार ने कुल 2.5 एकड़ जमीन आवंटित की है। विश्वविद्यालय ने संस्कृत भवन और राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के छात्रावास के पास लगभग 2.5 एकड़ ज़मीन का अधिग्रहण भी कर लिया है। इसी के हिस्से पर काॅलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के साथ ही नर्सिंग हाॅस्टल और मेडिसिन और बाल चिकित्सा इकाई की स्थापना प्रस्तावित है।