लखनऊ इकाना स्टेडियम: आज से शुरू होगी यूपी टी-20 लीग, उद्घाटन समारोह में आएंगी तमन्ना भाटिया और जान्हवी कपूर

लखनऊ इकाना स्टेडियम: आज से शुरू होगी यूपी टी-20 लीग, उद्घाटन समारोह में आएंगी तमन्ना भाटिया और जान्हवी कपूर
लखनऊ के इकाना स्टेडिमय में आज से यूपी टी-20 लीग का आगाज होगा। पहला मैच मेरठ और कानपुर के बीच खेला जाना है। आज बॉलीवुड के कई कलाकार यहां अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
शहर के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में गत विजेता मेरठ मावरिक्स और उपविजेता कानपुर सुपरस्टार्स के मुकाबले के साथ ही यूपी टी-20 लीग का आगाज होगा। मुकाबले की पूर्व संध्या पर दोनों ही टीमों ने अभ्यास करके अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
गत वर्ष की विजेता मेरठ के कप्तान रिंकू सिंह मुकाबले का सबसे बड़ा आकर्षण होंगे, जो भारत की टी-20 टीम के भी सदस्य हैं। इसके अलावा टीम में शामिल लखनवी स्पिनर जीशान अंसारी भी कानपुर के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। अंसारी ने पिछले साल मेरठ को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाते हुए सबसे ज्यादा 24 विकेट अपने नाम किए थे और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार प्रदर्शन किया।
दूसरी ओर कानपुर सुपरस्टार्स की कमान संभाल रहे धाकड़ बल्लेबाज समीर रिजवी ने यूपी टी-20 लीग में दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। रिजवी के लिए आईपीएल का आखिरी लीग मैच यादगार रहा, जहां उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ 25 गेंदों पर नाबाद 58 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। ऐसे में यूपी टी-20 लीग का उद्घाटन मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है। लीग में इन दोनों टीमों के अलावा लखनऊ फॉल्कंस, गोरखपुर लॉयंस, नोएडा किंग्स और काशी रुद्रांस के बीच छह सितंबर तक कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे।
उद्घाटन समारोह में लगेगा ग्लैमर का तड़कारविवार को शुरू हो रही यूपी -20 लीग के रंगारंग शुभारंभ के मौके पर ग्लैमर का तड़का लगेगा। मुकाबला शुरू होने से पहले करीब घंटे के उद्घाटन समारोह के दौरान अभिनेत्री तमन्ना भाटिया, दिशा पाटनी, जान्हवी कपूर के अलावा सिद्धार्थ महरोत्रा अपने जलवे बिखेरेंगे। मौके पर मशहूर गायिका सुनिधि चौहान की धमाकेदार प्रस्तुति होगी। इस दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष और यूपीसीए के डायरेक्टर राजीव शुक्ला और यूपी टी-20 लीग के ब्रांड अंबेसडर और पूर्व अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज सुरेश रैना मौजूद रहेंगे।
यूपी टी-20 में फिक्सिंग रोकने की कड़ी व्यवस्था
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की ओर से यूपी टी-20 लीग का तीसरा संस्करण रविवार से शुरू होने जा रहा है। छह सितंबर तक चलने वाली लीग में छह फ्रेंचाइजी टीमों के बीच कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे। उद्घाटन मुकाबले और फाइनल मैच छोड़कर हर दिन दो मैच खेले जाएंगे। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि भ्रष्टाचार और मैच फिक्सिंग जैसी गड़बड़ियों को रोकने के लिए व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं बीसीसीआई की ओर से एक स्पेशल टीम इस टूर्नामेंट के लिए भेजी गई है, जो भ्रष्टाचार को रोकने का प्रयास करेगी।यूपी टी-20 लीग के अध्यक्ष सेवानिवृत पुलिस अधिकारी डीके ठाकुर ने शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि टूर्नामेंट को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। हमको रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। भ्रष्टाचार को रोकने की बीसीसीआई की तैयारी में यहां विशेष प्रयास किए जाएंगे। एक स्पेशल टीम बीसीसीआई ने फिक्सिंग और अन्य भ्रष्टाचार जैसी शिकायतों पर नजर रखने के लिए भेजी है।