गाजीपुर : आज हर साल की भाति थाना जंगीपुर में जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ

Indianow24
Reporting SANTOSH KUMAR YADAV
गाजीपुर- आज हर साल की भाति थाना जंगीपुर में जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ
थाना जंगीपुर में रविवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। थाने परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया था। भक्ति और उल्लास के इस कार्यक्रम में क्षेत्र के तमाम सम्मानित लोगों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। कार्यक्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार तिवारी , उप निरीक्षक हरिश्चंद्र वर्मा , लल्लन राजभर व अन्य उ. नि. थाना जंगीपुर, उप जिलाधिकारी सदर गरिमामयी रूप से उपस्थित रहे व अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में राजनीतिक, सामाजिक और व्यापारिक जगत से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इनमें जखनिया विधानसभा के विधायक बेदीराम,व संगीता बलवंत भी उपस्थित हुए। सभी स्टाफ गण मौजूद रहे।।