गाजीपुर : कोतवाली भुड़कुंडा़ में जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से संपन्न

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।16/08/025को
कोतवाली भुड़कुंडा़ में जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से संपन्न
जखनिया, गाज़ीपुर। विकासखंड जखनिया अंतर्गत कोतवाली भुड़कुंडा़ में रविवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। थाने परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया था। भक्ति और उल्लास के इस कार्यक्रम में क्षेत्र के तमाम सम्मानित लोगों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
कार्यक्रम में कोतवाली भुड़कुंडा़ प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी सुधाकर पांडे तथा उप जिलाधिकारी रवीश गुप्ता गरिमामयी रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ उप निरीक्षक धीरेंद्र सोनकर, उप निरीक्षक रणजीत सिंह, राजमणि सरोज, सुधीर राय, प्रमोद कुमार सिंह, सचिन सिंह, एवं जयप्रकाश सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।
जन्माष्टमी उत्सव में राजनीतिक, सामाजिक और व्यापारिक जगत से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इनमें जखनिया विधानसभा के विधायक बेदीराम, व्यापार मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पांडे, अशोक गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र प्रताप सिंह उर्फ मसाला सिंह,अजय कुमार सिंह, सिद्धार्थ सिंह,अटल सिंह, डॉ. तेज प्रताप सिंह, सोनू, वीरेंद्र यादव, आमिर अली, मनीष सिंह, अनीश सिंह, अजीत सिंह, काली, भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मवीर भारद्वाज, राजेश भारद्वाज, शरवानंद सिंह झुन्ना, ग्राम प्रधान जखनिया नंदलाल गुप्ता उर्फ नंदू सहित तमाम गणमान्य लोग शामिल हुए।
पूरे आयोजन में धार्मिक भक्ति, उल्लास और सामुदायिक एकता का अद्भुत संगम देखने को मिला।