सीएम योगी का मथुरा दौरा…श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर पूजा, छोटे ‘कान्हा’ को किया दुलार; खिलाई खीर

सीएम योगी का मथुरा दौरा…श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर पूजा, छोटे ‘कान्हा’ को किया दुलार; खिलाई खीर
मथुरा में जन्माष्टमी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर में कान्हा के दर्शन किए। वह काफी देर तक श्रीराधाकृष्ण की अद्भुत छवि को निहारते रहे। इसके बाद मुख्यमंत्री पांचजन्य सभागार पहुंचे। यहां बाल स्वरूप कान्हा पर उन्होंने जमकर प्यार लुटाया।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आए सीएम योगी ने जन्मस्थान मंदिर में कान्हा के दर्शन किए। इसके बाद वे पांचजन्य सभागार पहुंचे। यहां उन्होंने बाल स्वरूप बच्चों को दुलार किया। अपने हाथों से उसे खीर भी खिलाई। इस दौरान बच्चों को उन्होंने उपहार भी दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले आठ वर्षों में 38वीं बार भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा का दौरा कर यह स्पष्ट कर दिया है कि उनकी सरकार के मुख्य एजेंडों में मथुरा का विकास भी शामिल है। मुख्यमंत्री रहते हुए सर्वाधिक बार मथुरा की यात्रा करने का उनका यह रिकॉर्ड, सनातन आस्था के प्रति उनकी सरकार के गहरे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है। काशी और अयोध्या की तरह ही, अब मथुरा भी योगी सरकार के विकास के केंद्र में आ गया है।
सीएम योगी ने अपने कार्यकाल में काशी का 160, अयोध्या का 85 और अब मथुरा का 38 बार दौरा किया है। यह संख्या बताती है कि जिस भी धार्मिक नगरी पर उनका फोकस बढ़ता है, उसका कायाकल्प सुनिश्चित होता है। काशी विश्वनाथ धाम और अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के बाद अब कृष्ण नगरी के विकास पर उनका पूरा ध्यान है। यह दर्शाता है कि योगी सरकार भारत की तीनों प्रमुख धार्मिक नगरी को विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है।