गाजीपुर – लीगल एड डिफेंस काउंसिल गाजीपुर के प्रांगण में 15 अगस्त का पावन पर्व पूरे गर्व, जोश और उत्साह के साथ मनाया गया

Indianow24
Reporting SANTOSH KUMAR YADAV
गाजीपुर – लीगल एड डिफेंस काउंसिल गाजीपुर के प्रांगण में 15 अगस्त का पावन पर्व पूरे गर्व, जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से ही परिसर मे देशभक्ति गीतों से गुंजायमान रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर तथा विशिष्ट अतिथि विजय कुमार अपर जनपद न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर रहे।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और ध्वजारोहण से हुई, जिसे मुख्य अतिथियों और LADC के रतन श्रीवास्तव ने सम्पन्न किया। इसके उपरांत अधिकार मित्र/ PLV ने देशभक्ति के नारे लगाए और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुई, जिसके बाद अधिकार मित्रो ने देशभक्ति गीतों व नृत्य नाटिका से सभी का मन मोह लिया।देश के प्रति समर्पण और शहीदों के बलिदान को दर्शाते हुए अधिकार मित्रो की प्रस्तुतियों ने सभी को भावुक कर दिया। कार्यक्रम संयोजक रतन श्रीवास्तव ने आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए देशहित में कार्य करने का संकल्प दिलाया।मुख्य वक्ताओं ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि हमें अपने शहीदों पर गर्व होना चाहिए, जिन्होंने हंसते-हंसते फांसी के फंदे को गले लगाया और हमें आजादी दिलाई।कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित बच्चो,, अभिभावकों और अतिथियों को मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर DLSA के समस्त स्टाफ गण सहित अनेक गणमान्य लोग, व LADC के समस्त स्टाफ गण उपस्थित रहे। अंत में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।