वाराणसी : श्री विद्या साधना पीठ ने वेदपाठियों संग मनाया स्वतंत्रता दिवस।

शिव प्रकाश पांण्डेय मंडल ब्यूरो की रिपोर्ट।
आज दिनांक।15/08/025को
वाराणसी में श्री विद्या साधना पीठ ने वेदपाठियों संग मनाया स्वतंत्रता दिवस।
वाराणसी। श्री विद्या साधना पीठ, नगवां लंका वाराणसी में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में अपर जिला जज वाराणसी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने पीठ परिसर में वेदपाठी बटुकों के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया।
पीठाधीश्वर प्रकाशा नंद नाथ जी महाराज एवं प्रधान पुजारी शशिकांत पांण्डेय ने वेदपाठियों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए ध्वजारोहण किया और कहा कि भारत की संस्कृति और सनातन धर्म की रक्षा हेतु आश्रम नि:शुल्क वेद शिक्षा प्रदान करता है। यहां छात्रों को न केवल वेदों का ज्ञान, बल्कि अच्छे संस्कार और सनातन ध्वज को ऊंचा रखने की प्रेरणा भी दी जाती है।
इस अवसर पर आश्रम के सभी वेदपाठी छात्र, पुजारी, सम्मानित नागरिक एवं प्रमुख रूप से डॉ. दीपक जी, मृत्युंजय जी महाराज और शशिकांत पांडे मौजूद रहे। कार्यक्रम देशभक्ति के नारों और वेद मंत्रों के उच्चारण से गूंज उठा।