Breaking Newsभारत

स्वतंत्रता दिवस के 79वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर रेलवे प्रेक्षागृह, गोरखपुर में देशप्रेम पर आधारित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

स्वतंत्रता दिवस के 79वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर रेलवे प्रेक्षागृह, गोरखपुर में देशप्रेम पर आधारित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

गोरखपुर, 14 अगस्त, 2025: स्वतंत्रता दिवस के 78वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर रेलवे प्रेक्षागृह, गोरखपुर में 14 अगस्त, 2025 को देशप्रेम पर आधारित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन (नरवो) की पदाधिकारी एवं सदस्यायें, प्रमुख विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ रेल अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

इस अवसर पर महाप्रबन्धक सुश्री माथुर ने कहा कि राष्ट्र कल अपना 79वाँ स्वाधीनता दिवस मनाने जा रहा है। एक अत्यन्त लम्बे एवं अथक संघर्ष के उपरान्त देश को 15 अगस्त, 1947 को आजादी प्राप्त हुई। यह अवसर हर्षोल्लास मनाने का है। साथ ही यह अवसर स्वाधीनता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों एवं स्वाधीनता सेनानियों के बलिदानों को याद करने का भी है।

यह सर्वविदित सत्य है कि एक लम्बे एवं कठिन संघर्ष के परिणामस्वरूप देश को आजादी मिली, जिसके लिए असंख्य देशवासियों ने अपनी कुर्बानी दी तथा अपने जीवन का बहुमूल्य समय कठोर कारावास में व्यतीत किया।

महाप्रबन्धक ने कहा कि यह अवसर हमें अपने देश एवं देशवासियों के प्रति हमारे कर्त्तव्यों का भी बोध कराता है। यदि हम एक सजग नागरिक के तौर पर अपने कर्त्तव्यों का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करते हैं, तो यही हमारी सच्ची देशभक्ति और स्वाधीनता सेनानियों के लिए सच्ची एवं विनम्र श्रद्धांजलि होगी। हमें यह सदैव स्मरण रखना चाहिए कि एक बार प्राप्त आजादी को मजबूत एवं अक्षुण्ण रखने के लिए देशवासियों को निरन्तर संघर्ष व त्याग करने की आवश्यकता होती है।

उन्होंने कहा कि देश की आजादी की आहूति में अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले देश के अमर सपूतों को समर्पित आजादी की पूर्व संध्या पर आयोजित यह कार्यक्रम अत्यंत मनभावन एवं हृदयस्पर्शी रहा। पूर्वोत्तर रेलवे कला समिति के बैनर तले सम्पन्न इस कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियों एवं आयोजकों को मैं हृदय से धन्यवाद देती हूँ।

उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे कला समिति के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत अत्यन्त ही सराहनीय रहा। साथ ही, कला समिति एवं भारत स्काउट्स व गाइड्स द्वारा प्रस्तुत नाटक ने तो मन को अन्दर से झकझोर कर रख दिया। पूर्वोत्तर रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पूर्वोत्तर रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल एवं पूर्वोत्तर रेलवे बालिका इंटर कॉलेज के बच्चों द्वारा दी गई मनोहारी प्रस्तुतियों की जितनी भी सराहना की जाये, वह कम है। मैं सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूँ।

कला समिति के कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीत ‘ए वतन एवं सोने सी जहां धरती‘ एवं समूह नृत्य, पूर्वाेत्तर रेलवे सीनियर सेकेंड्री स्कूल के बच्चों द्वारा समूह नृत्य ‘जयतु जननी जन्म भूमि‘, पूर्वाेत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के सदस्यों द्वारा नृत्य नाटिका‘आपरेशन सिंदूर‘, पूर्वोत्तर रेलवे हायर सेकेंड्री स्कूल के छात्रों द्वारा समूह नृत्य, कला समिति के कलाकारों द्वारा लघु नाटक ‘अमर शहीद बन्धु सिंह‘ तथा पूर्वोत्तर रेलवे बालिका इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा समूह नृत्य ‘इतिहास का मैं आइना हूँ‘ प्रस्तुत किया गया,जिसकी उपस्थित लोगों ने खूब सराहना की।

मुख्य कार्मिक अधिकारी/आई.आर. श्री अवधेश कुमार ने स्वागत सम्बोधन किया तथा अध्यक्ष/रेलवे भर्ती सेल श्री राजेश कुमार गुप्ता ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि कला समिति के तत्त्वावधान में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित यह कार्यक्रम देश की आजादी के प्रति समर्पित आजादी के दीवानों की शहादत को नमन करने का लघु प्रयास है।

कार्यक्रम का संचालन कला समिति की श्रीमती रचना श्रीवास्तव ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button