गोरखपुर’मां तुझे प्रणाम’: जोश, जज्बा और जुनून…हर रंग में देशभक्ति- विश्वास की अनोखी विरासत

गोरखपुर’मां तुझे प्रणाम’: जोश, जज्बा और जुनून…हर रंग में देशभक्ति- विश्वास की अनोखी विरासत
गोरखपुर डीएम दीपक मीणा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज कराया। इस दौरान अनूप सराफ, अजय शाही, राजीव गुप्ता, डॉ. एके मिश्रा, डॉ. शांतनु प्रकाश अग्रवाल, कनक हरि अग्रवाल, प्रांजल त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
‘मां तुझे प्रणाम’ का रंगारंग आगाज हुआ। गोकुल अतिथि भवन सिविल लाइंस में सुबह 11 बजे से स्कूली बच्चों के बीच नृत्य प्रतियोगिता हुई। इसके बाद शहर की प्रगतिशील महिलाओं के क्लब और अपने दम पर उद्यमी बनी महिलाओं ने नृत्य की प्रस्तुति से माहौल में देशभक्ति का रंग भर दिया।
स्कूली प्रतियोगिता में बेला पब्लिक स्कूल को प्रथम, जेपी एजुकेशन अकादमी को द्वितीय और आरपीएम एकेडमी कुसम्हीं को तृतीय स्थान मिला। डीएम दीपक मीणा ने विजेताओं को मेडल देकर प्रोत्साहित किया। शाम चार बजे जिले के 21 बहादुर पुलिस कर्मियों को उनके उत्कृष्ट सेवा के लिए एसएसपी राजकरण नय्यर और एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने सम्मानित किया।
इसके पूर्व डीएम दीपक मीणा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज कराया। इस दौरान अनूप सराफ, अजय शाही, राजीव गुप्ता, डॉ. एके मिश्रा, डॉ. शांतनु प्रकाश अग्रवाल, कनक हरि अग्रवाल, प्रांजल त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
इन स्कूलों के बच्चों ने किया प्रतिभागएकेडमिक ग्लोबल स्कूल, आरपीएम अकादमी ग्रीन सिटी, आरपीएम अकादमी कुसमी, स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज, जेपी एजुकेशन अकादमी, बेला पब्लिक स्कूल, इंटरनेशनल दिल्ली पब्लिक स्कूल, एसएस अकादमी और नवल्स नेशनल अकादमी।
महिलाओं के प्रदर्शन ने चौंकाया, कुलपति ने बढ़ाया उत्साहइस कार्यक्रम में प्रभा फाउंडेशन, रोटरी क्लब, जायसवाल वूमेंस क्लब और भार्गवा सेवा समिति की तरफ से महिलाओं ने सामूहिक नृत्य व गीत प्रस्तुत किया। रोटरी क्लब की श्रेयांशी ने कत्थक नृत्य प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया।
इस कार्यक्रम में सामान्य गृहणी से उद्यमी बनीं सुनीता मौर्या, दीपिका सिंह, मुदिता, वंदना गुप्ता, विभा गुप्ता, प्रिया शुक्ला, कृति कल्याणी और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी चित्रकला के जरिए पहचान बनाने वाली डॉ. रेखा रानी ने भी प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर की कुलपति डॉ. पूनम टंडन ने स्टॉल निरीक्षण के बाद प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया।
ये हैं प्रायोजक
एचपीजीके इन्फ्रा प्रा.लि. मुख्य प्रायोजक। सह-प्रायोजक आर. के. लक्ष्मी जनरल सेल्स प्रा.लि., एचपी चिल्ड्रेंस एकेडमी, डा. अनुज सरकारी गैस्ट्रो-लिवर हॉस्पिटल, न्यू जया हॉस्पिटल, पल्स हार्ट सेन्टर, एसपी ब्रेन सेंटर एंड हॉस्पिटल, डा. एके मिश्र होम्योपैथिक क्लिनिक, हेल्थ प्लस डायग्नोस्टिक एंड इमेजिंग, आरोही फार्मा, स्टेपिंग स्टोन इंटर कालेज, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, जेपी एजूकेशन एकेडमी, सुयश इंस्टीट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, अम्बे प्रॉपटेक प्रा.लि., इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, गीडा, तुलस्यान हेल्थकेयर प्रा.लि., अन्नपूर्णा स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट, इंटरनेशनल दिल्ली पब्लिक स्कूल, केआईपीएम गीडा और एसपीएम पब्लिक स्कूल।