Breaking Newsभारत

गोरखपुर से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस पलटी… 30 यात्री घायल, चालक पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप

गोरखपुर से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस पलटी… 30 यात्री घायल, चालक पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप

बताया जाता है कि हादसे में करीब 15 लोग घायल हुए हैं। इनमें चार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया है।

गोरखपुर से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर बस बुधवार देर रात रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के धरौली गांव के पास लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। दर्दनाक हादसे में 30 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें दो की हालत नाजुक है।

हाईवे पर अचानक चीख-पुकार मचने से आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े और बस के अंदर फंसे यात्रियों को निकालने में जुट गए। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सभी घायलों को बस से बाहर निकाला गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट भेजा गया।

दो गंभीर घायल जिला अस्पताल रेफरसीएचसी अधीक्षक डॉ. अमरेश वर्मा ने बताया कि अस्पताल में 30 से अधिक घायलों का उपचार किया गया है, जिनमें से दो को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया।

चालक पर लापरवाही और नशे का आरोपघायलों के अनुसार, रास्ते में बस चालक ने एक ढाबे पर बस खड़ी कर शराब पी। इसके बाद वह बस को तेज रफ्तार में लहराते हुए चला रहा था। रामसनेहीघाट इलाके में अचानक नियंत्रण खो बैठा और बस हाईवे पर पलट गई।

हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी घायलों को निकालने में जुटे रहे। उपजिलाधिकारी अनुराग सिंह और सीओ जटाशंकर मिश्रा ने यातायात बहाल कराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button