लखनऊ 15 अगस्त को पर्यटकों के लिए बंद रहेंगे बड़ा इमामबाड़ा और पिक्चर गैलरी

लखनऊ 15 अगस्त को पर्यटकों के लिए बंद रहेंगे बड़ा इमामबाड़ा और पिक्चर गैलरी
हुसैनाबाद ट्रस्ट और जिला प्रशासन ने सुरक्षा व आयोजन को देखते हुए 15 अगस्त को बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा का शाही हम्माम और पिक्चर गैलरी को बंद रखने का निर्णय लिया है।
15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन लखनऊ आने वाले पर्यटकों को इस बार बड़ा इमामबाड़ा और पिक्चर गैलरी घूमने का मौका नहीं मिलेगा। जिला प्रशासन और हुसैनाबाद एवं सम्बद्ध ट्रस्ट ने 20 सफर, 1447 हिजरी को पड़ने वाले चेहलुम के अवसर पर इन स्थलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।
प्रशासन के मुताबिक, पिछले वर्ष की तरह इस बार भी चेहलुम के आयोजन और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र बड़ा इमामबाड़ा परिसर के भूलभुलैया और बाउली, छोटा इमामबाड़ा का शाही हम्माम और पिक्चर गैलरी पूरे दिन आम जनता और पर्यटकों के लिए बंद रहेंगे।
पर्यटन विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा योजना में बदलाव करें और 15 अगस्त को अन्य पर्यटन स्थलों का चयन करें।