लखनऊ लोहिया संस्थान में नियुक्ति के लिए दो बार देनी होगी परीक्षा

लखनऊ लोहिया संस्थान में नियुक्ति के लिए दो बार देनी होगी परीक्षा
डाॅ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में नर्सिंग और अन्य चिकित्साकर्मियों की नियुक्ति अब दोहरी लिखित परीक्षा के आधार पर होगी। संस्थान ने मुख्य परीक्षा से पहले स्क्रीनिंग का फैसला किया है। इसमें सफल रहने वाले अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा देंगे। इसकी वजह मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या कम करना है।लोहिया संस्थान में नर्सिंग के 665 और 200 अन्य पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है। इनके लिए करीब 50 हजार आवेदन आए हैं। इन अभ्यर्थियों की भर्ती लिखित परीक्षा के आधार पर होनी है। अभ्यर्थियों की ज्यादा संख्या को देखते हुए भर्ती के लिए दो बार परीक्षा होगी। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. विक्रम सिंह ने बताया कि पहले चरण में स्क्रीनिंग होगी। स्क्रीनिंग के बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन होगा। स्क्रीनिंग परीक्षा प्रदेश भर के परीक्षा केंद्रों पर होगी। वहीं मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थी कम होने पर सिर्फ लखनऊ या फिर अन्य प्रमुख शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।
दूर होगा इलाज का संकटलोहिया संस्थान में आने वाले दिनों में इलाज का संकट दूर होने वाला है। संस्थान में इस साल 162 नियमित डाॅक्टरों की नियुक्ति हुई है। इनमें से ज्यादातर ने जाॅयन भी कर लिया है। अब नर्सिग और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के पदों पर नियुक्ति होने से इलाज की राह आसान हो जाएगी।
अभ्यर्थियों की ज्यादा को देखते हुए पहले चरण में स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके बाद अगले चरण में मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी। इससे परीक्षा बेहतर ढंग से आयोजित हो सकेगी।
*डाॅ. विक्रम सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक – डाॅ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान*