लखनऊ डिजिटल राजनीति: एआई युग में अवसर और परिवर्तन’ पुस्तक का विमोचन

लखनऊ डिजिटल राजनीति: एआई युग में अवसर और परिवर्तन’ पुस्तक का विमोचन
लखनऊ। गोमतीनगर विवेकखंड सि्थत एक बुकसेलर्स में साेमवार शाम को मो. अर्शलान की पुस्तक ”डिजिटल राजनीति: एआई युग में अवसर और परिवर्तन” का विमोचन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन द एसेंस एजेंसी और यूनिवर्सल बुकसेलर्स ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में भारतीय राजनीति के डिजिटल भविष्य पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि दानिश आजाद अंसारी राज्य मंत्री रहे। लेखक अर्शलान ने बताया कि किताब में चर्चा की गई है कि कैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल टूल्स भारतीय राजनीति को और स्मार्ट, तेज व पारदर्शी बना सकते हैं। लखनऊ विवि के प्रो. डॉ. मुकुल श्रीवास्तव, दूरदर्शन उत्तर प्रदेश के कार्यक्रम प्रमुख आत्म प्रकाश मिश्रा, यूनिवर्सल बुकसेलर्स के गौरव प्रकाश और डीडी न्यूज के एंकर अतीक मौजूद रहे।