Breaking Newsभारत

रोजगार महाकुंभ_12 लाख तक का सालाना पैकेज, तीन दिन में 25 हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य

रोजगार महाकुंभ_12 लाख तक का सालाना पैकेज, तीन दिन में 25 हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य

रोजगार महाकुंभ में आदित्य बिरला ग्रुप, रिलायंस, अपोलो, लावा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, फूडवर्ड, लक्स, डिक्सन सहित देश व प्रदेश की प्रसिद्ध कंपनियां शामिल होंगी। युवाओं को दो स्तरों पर नौकरी दी जाएगी। एक तकनीक और दूसरी डिग्री।

राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के सभागार में 26 से 28 अगस्त तक रोजगार का महाकुंभ लगने जा रहा है। कौशल विकास, श्रम एवं सेवायोजन विभाग के सहयोग से तीन दिनों में 25 हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है।

कार्यक्रम संयोजक फैजल ने बताया कि 100 से अधिक प्रतिष्ठित निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों से वार्तालाप हो रही है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों से किया जाना प्रस्तावित है। मौके पर ही कुछ युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी बढ़े इसके लिए आईटीआई व पॉलीटेक्निक में पढ़ने वाले विद्यार्थियों से संपर्क किया जा रहा है। साथ ही विश्वविद्यालय और कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों को भी रोजगार के लिए जागरूक किया जा रहा है।

राजकीय आईटीआई के प्लेसमेंट अधिकारी एमए खान ने बताया कि आयोजक की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, आदित्य बिरला ग्रुप, रिलायंस, अपोलो, लावा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, फूडवर्ड, लक्स, डिक्सन सहित देश व प्रदेश की प्रसिद्ध कंपनियां शामिल होंगी।

शैक्षिक योग्यता के आधार पर रोजगार के अवसरआयोजक के अनुसार, युवाओं को दो स्तरों पर नौकरी दी जाएगी। एक तकनीक और दूसरी डिग्री। इंटरमीडिएट के अलावा, आईटीआई, पॉलीटेक्निक व डिप्लोमा इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को नौकरी दी जाएगी। स्नातक, परास्नातक, एमबीए और बीटेक पास युवाओं को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर नौकरी देने की योजना है।

चयन होने पर 12 लाख तक का सालाना पैकेजउम्र, कौशल और शैक्षिक योग्यता के आधार पर बहुचर्चित कंपनियों में पद स्वीकृत हैं। यहां अलग-अलग कंपनियों में तीन से 12 लाख रुपये तक का सालाना पैकेज मिलेगा। आयोजक के अनुसार, यूपी के अलावा, मध्य प्रदेश, दिल्ली हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान व देश के अन्य प्रदेशों में युवाओं को नौकरी दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button