लखनऊ इंजीनियरिंग करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी, संस्थानों में इस साल भी नहीं बढ़ेगी फीस; जारी किए गए निर्देश

लखनऊ इंजीनियरिंग करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी, संस्थानों में इस साल भी नहीं बढ़ेगी फीस; जारी किए गए निर्देश
इंजीनियरिंग करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। संस्थानों में इस साल भी फीस नहीं बढ़ेगी। प्राविधिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए निर्देश जारी किए हैं। डिग्री-डिप्लोमा में पूर्व निर्धारित मानक शुल्क ही लिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के डिग्री व डिप्लोमा इंजीनियरिंग संस्थानों में इस साल भी फीस नहीं बढ़ाई जाएगी। शासन की ओर से इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इससे बड़ी संख्या में नए प्रवेश लेने वाले छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी।
प्राविधिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 2025-26 में निजी क्षेत्र की डिग्री, डिप्लोमा, सहायता प्राप्त डिप्लोमा इंजीनियरिंग संस्थानों में चल रहे पाठ्यक्रम में मानक शुल्क पूर्व की भांति ही रखने का निर्णय लिया गया है।
जनहित में निजी क्षेत्र के डिग्री, डिप्लोमा, सहायता प्राप्त डिप्लोमा इंजीनियरिंग संस्थानों में चल रहे पाठ्यक्रमों के लिए पहले से चल रहे मानक शुल्क को बढ़ाने का कोई औचित्य नहीं है क्योंकि इसकी वजह से ग्रामीण और निर्धन पृष्ठभूमि से आने वाले छात्र-छात्रा प्रभावित होंगे।
विभाग के संयुक्त सचिव प्रभाकर मिश्र की ओर से प्रवेश और फीस नियमन समिति को पत्र भेजकर मानक शुल्क पहले की भांति रखने के निर्देश दिए गए हैं। वह आगे की प्रक्रिया इसके अनुसार पूरी करेगा। वहीं प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने बताया कि पिछले चार साल से फीस नहीं बढ़ाई गई है। इस साल भी छात्रहित में फीस न बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
बता दें कि डिग्री व डिप्लोमा इंजीनियरिंग संस्थानों में वर्तमान में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में यह प्रवेश लेने वाले नए छात्रों के लिए बड़ी राहत भरा होगा। सरकारी संस्थानों में पहले से ही शुल्क न बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।