लखनऊ निदेशालय पर बरसात में भी डटे रहे माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक, बोले-अधिकारी कर रहे गुमराह

लखनऊ निदेशालय पर बरसात में भी डटे रहे माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक, बोले-अधिकारी कर रहे गुमराह
माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों ने सोमवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय का घेराव किया और कहा कि जब तक ऑफलाइन तबादला आदेश जारी नहीं हो जाता वो निदेशालय नहीं छोड़ेंगे।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के बैनर तले सोमवार को प्रदेश भर से आए माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय का घेराव किया। दिन भर हुई भारी बरसात भी शिक्षकों के हौसलों को नहीं डिगा पाई। इस बीच शिक्षकों ने नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों पर सरकार को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अब जब तक ऑफलाइन तबादला आदेश जारी नहीं हो जाता है वो निदेशालय नहीं छोड़ेगे।
माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल ने बताया कि ये शिक्षा व्यवस्था का दुर्भाग्य है कि विद्यालयों में शिक्षण कार्य के समय शिक्षक निदेशालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारी मांग है कि सरकार शिक्षकों के ऑफलाइन तबादले का आदेश जारी करे, जिससे शिक्षक वापस विद्यालयों की ओर लौटे और वहां पठन पाठन शुरू हो। उन्होंने बताया कि एक माह पहले माध्यमिक निदेशक ने इसी परिसर में तबादला आदेश मंत्री जी के स्वस्थ होते ही जारी करवाने का आश्वासन दिया था, जो आजतक नहीं हो सका है।
उन्होंने कहा वरिष्ठ अधिकारी इस तरह से झूठ बोलेंगे, तो किस पर भरोसा किया जाएगा। प्रदर्शन में पहुंचे अलीगढ़ में तैनात मिर्जापुर के शुभेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि घर पर बुजुर्ग माता-पिता अकेले हैं और वह उनसे दूर हैं। तबादले के लिए आवेदन किया प्रक्रिया पूरी हुई, आश्वासन मिला लेकिन ट्रांसफर सूची नहीं जारी हुई। इसी तरह से नोएडा में तैनात शिक्षक आरके मिश्रा ने बताया कि उनका तबादला बरेली में होना है लेकिन आदेश नहीं जारी हो रहा है। इस तरह से करीब 1500 शिक्षकों के तबादले लटके हैं।
छावनी में बदला निदेशालयविधानसभा सत्र के चलते माध्यमिक शिक्षा निदेशालय छावनी में तब्दील रहा। इस बीच पुलिस के अधिकारियों ने शिक्षकों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुए। शिक्षकों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती है प्रदर्शन जारी रहेगा।