बांसगांव, गोरखपुर : पांच दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण संपन्न

पांच दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण संपन्न
बांसगांव, गोरखपुर
ब्लॉक संसाधन केंद्र बांसगांव में पांच दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण संपन्न हुआ प्रशिक्षण में बच्चों को आधारभूत शिक्षा एवं संख्यात्मक ज्ञान कैसे दिया जाए उसके मूलभूत सिद्धांतों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया इस प्रशिक्षण में 50-50 के दो बैच बनाये गए थे। इस प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य कक्षा कक्ष में बेहतरीन शिक्षा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है। इस प्रशिक्षण में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष योगेश कुमार शुक्ला ने सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों शिक्षामित्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण अगर हम अगर ठीक तरीके से लेंगे तो इसका अनुप्रयोग विद्यालयों में बेहतरीन ढंग से होगा, जिससे विद्यालय का उतरोत्तर विकास होगा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री संग्राम सिंह ने प्रशिक्षण ले रहे सभी शिक्षकों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है वह अपने शिष्य को बेहतर से बेहतर शिक्षा देकर के अपने से भी उत्तम बना सकता है। एफ एल एन प्रशिक्षण के संदर्भ दाता के रूप में दिलीप कुमार श्रीवास्तव प्रशांत पांडेय रंजीत जासवाल अजय कुमार राव मोहम्मद जियाउल हक रहे। सभी संदर्भदाता ने बेहतरीन ढंग से इस प्रशिक्षण को संपन्न कराया। फाउंडेशनल लिटरेसी
का मतलब है बच्चों में पढ़ने और लिखने की बुनियादी क्षमता विकसित करना
फाउंडेशनल न्यूमेरेसी
का मतलब है बच्चों में संख्याओं और गणित की बुनियादी समझ विकसित करना, जैसे जोड़, घटाव, आदि।
एफ एल एन का लक्ष्य
कक्षा 3 तक सभी बच्चों में ये बुनियादी कौशल विकसित करना है ताकि वे आगे की पढ़ाई के लिए तैयार हो सकें।
एफ एल एन बुनियादी कौशल बच्चों के समग्र विकास के लिए आवश्यक हैं और उच्च कक्षाओं में सीखने की नींव रखते हैं। एफ एल एन का कार्यान्वयन
निपुण भारत मिशन के तहत लागू किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य 2026-27 तक 3-9 वर्ष के बच्चों को बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता में निपुण बनाना है।इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से अमित कुमार त्रिपाठी नीतू राय रामचंद्र भारती बीनू सिंह अनुपम राय संदीप कुमार संदीप कुमार अनीता उपाध्याय नित्यानंद राय अरविंद कुमार दुबे विवेक कुमार सिंह मनोरमा पांडेय शालिनी मिश्रा राजेश कुमार अंजेश कुमार राय लाल साहब शाही, पंकज पाण्डेय सहित सैकड़ो की संख्या में शिक्षक शिक्षामित्र उपस्थित रहे।प्रशिक्षण में ब्लॉक संसाधन केंद्र के कर्मचारी कार्यालय सहायक राजेश कुमार सिंह, चंद्रकेश सिंह ईश्वर दयाल अमित पांडेय मनोज कुमार यादव सहित सभी कर्मचारी उपस्थित होकर अपनी महती भूमिका निभाई ।