लखनऊ बांस-बल्ली पर करंट दौड़ाकर आलीशान मकान कर दिया रोशन

लखनऊ बांस-बल्ली पर करंट दौड़ाकर आलीशान मकान कर दिया रोशन
राजाजीपुरम खंड के जूनियर इंजीनियर का कारनामा, जमा कराया एस्टीमेट, नहीं बनाई एलटी
हुसैनगंज क्षेत्र में लगभग चार माह पहले बहुमंजिला इमारत के विद्युत लोड की गणना में घोटाला करने पर निलंबित जूनियर इंजीनियर बहाली के बाद भी नहीं सुधर रहा है। बहाली के बाद राजाजीपुरम खंड में तैनाती पाते ही इसी जूनियर इंजीनियर ने काला पहाड़ इलाके में बांस-बल्ली पर करंट को दौड़ाकर आलीशान मकान को रोशन कर दिया।शादाब खान निवासी काला पहाड़ शेखपुर हबीबपुर ने 21 जून को नए कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। पोल से कनेक्शन स्थल की दूरी 40 मीटर से ज्यादा होने पर आवेदक को 19 जुलाई को लाइन व कनेक्शन शुल्क सहित कुल 27,589 रुपये का एस्टीमेट जमा करने के लिए दिया था। आवेदक और जूनियर इंजीनियर की सांठगांठ होने के कारण 21 जुलाई को इस एस्टीमेट के जमा होते ही कर्मियों से बांस-बल्ली के सहारे केबल को पोल से मकान तक पहुंचाकर मीटर लगवाया और बिजली चालू कर दी। जबकि नियमानुसार नई लाइन बनाकर बिजली कनेक्शन देना चाहिए था। बल्ली के सहारे दौड़ाए गए केबल से आसपास के लोगों में नाराजगी है, जिनको अंदेशा है कि इससे हादसा हो सकता है।
वर्जन
बास-बल्ली पर बिजली कनेक्शन दिए जाने का प्रकरण मेरे संज्ञान में आया है। जब एस्टीमेट जमा तो नियमों के विपरीत कनेक्शन देना गलत है। इस मामले में जूनियर इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया जाएगा।
*मुकेश त्यागी, अधीक्षण अभियंता मंडल तीन लखनऊ सेंट्रल जोन*