जखनियां (गाजीपुर) : चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली के विरोध में सीपीएम ने तहसीलदार को सौंपा चार सूत्री ज्ञापन

चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली के विरोध में सीपीएम ने तहसीलदार को सौंपा चार सूत्री ज्ञापन
जखनियां (गाजीपुर), 8 अगस्त 2025। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के बैनर तले शुक्रवार को स्थानीय कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली के विरोध में तहसीलदार को चार सूत्री ज्ञापन सौंपा। सीपीएम नेताओं का आरोप है कि चुनाव आयोग भाजपा के दबाव में काम कर रहा है और विरोधी मतदाताओं को वंचित करने की मंशा से गहन पुनरीक्षण (एसईआर) की प्रक्रिया चला रहा है।
सीपीएम ने आरोप लगाया कि अनुसूचित जाति, आदिवासी, अल्पसंख्यक एवं अति पिछड़े वर्ग के मतदाताओं को हटाने के बहाने एनआरसी जैसी प्रक्रिया अपनाई जा रही है, जो चुनाव आयोग के अधिकार क्षेत्र में नहीं आती। नेताओं ने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली सहित कई राज्यों में चुनाव आयोग भाजपा के पक्ष में कार्य कर रहा है, जिससे लोकतंत्र और संविधान पर आघात हो रहा है।
ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया कि चंडीगढ़ में दिनदहाड़े वोटों की चोरी हुई और संसद में बनाए गए नए कानून के तहत सत्ता पक्ष के दो और विपक्ष के एक सदस्य द्वारा चुनाव आयुक्त का चयन किया जा रहा है, जिससे पारदर्शिता खत्म हो गई है। सीपीएम नेताओं का कहना है कि एक ही व्यक्ति का नाम कई राज्यों और जिलों की मतदाता सूची में जोड़ा गया है, और कम समय में लाखों फर्जी मतदाता बनाए गए हैं।
राष्ट्रीय स्तर पर सीपीएम के विरोध आह्वान के तहत जखनियां में सौंपे गए इस ज्ञापन के दौरान जिला सचिव मंडल सीपीएम गाजीपुर के बीपी सिंह, वीरेंद्र कुमार गौतम, अनीता देवी, बनारसी, राजनाथ, संतोष कुमार बनवासी, धनंजय राम, अशोक वनवासी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।