गाजीपुर : स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई सम्पन्न

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।08/08/025को
स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई सम्पन्न
गाजीपुर। 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस धूम-धाम से मनाये जाने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि स्वतंत्रता दिवस पर 14/15 अगस्त 2025 की रात्रि में सरकारी कार्यालय, भवनों तथा अन्य इमारतों को रोशन किया जाए। इसके अलावा, प्रातः 6.30 से 07.00 बजे तक क्रासकन्ट्री रेस का आयोजन और प्रातः 07 बजे से 7.45 बजे तक प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। प्रातः 08 बजे ध्वजारोहण/राष्ट्रगान और प्रातः 8.30 बजे से राईफल क्लब ग्राउण्ड में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों/शहीद परिवार को सम्मानित करते हुए गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा, वृद्धा आश्रम में वृद्धजनों को फल एवं मिष्ठान का वितरण, कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम, दलित बाहुल्य बस्ती में विशेष सफाई अभियान/मिष्ठान का वितरण, जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण, जिला कारागार में खेल प्रतियोगिता और कैदियों को फल व मिष्ठान का वितरण जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि दिनांक 13 से 15 अगस्त 2025 तक समस्त सरकारी कार्यालयों-भवनों एवं स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक स्मारकों पर तिरंगा झण्डा/तिरंगा लाईटिंग की व्यवस्था करायी जाए।