Breaking Newsभारतशिक्षा

गाजीपुर : श्री महंथ रामाश्रय दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 14 अगस्त को होगा टैबलेट वितरण, आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

भुड़कुड़ा, गाजीपुर | 07 अगस्त 2025

श्री महंथ रामाश्रय दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 14 अगस्त को होगा टैबलेट वितरण, आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य

श्री महंथ रामाश्रय दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भुड़कुड़ा गाजीपुर में अध्ययनरत परास्नातक एवं पीएचडी स्तर के कुल 17 छात्र-छात्राओं को आगामी 14 अगस्त 2025 को टैबलेट वितरित किए जाएंगे। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार, यह वितरण कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम में केवल वही छात्र शामिल हो सकेंगे जिनका नाम महाविद्यालय द्वारा जारी पात्र लाभार्थियों की सूची में शामिल है और जिनका आधार प्रमाणीकरण 26 जुलाई 2025 तक पूर्ण हो चुका है। सभी छात्रों को निर्देशित किया गया है कि वे आधार कार्ड की मूल एवं छायाप्रति, साथ ही अंतिम वर्ष की अंकपत्र की प्रतियों के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित रहें।

प्रशासन ने दिए दिशा-निर्देश:

1. केवल वही विद्यार्थी टैबलेट प्राप्त कर सकेंगे जिनका आधार प्रमाणीकरण समय पर हो चुका है।

2. जिनका आधार प्रमाणीकरण नहीं हुआ है, वे अगली सूचना की प्रतीक्षा करें और शीघ्र आधार सत्यापन पूर्ण कराएं।

3. स्नातक 2024 पास छात्र, तथा वर्ष 2025 के सभी अन्य छात्र (स्नातक, परास्नातक, पीएचडी) जिनका आधार प्रमाणीकरण नहीं हुआ है, वे अभी पात्र नहीं हैं।

4. किसी भी समस्या की स्थिति में संबंधित विद्यार्थी महाविद्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

नोडल अधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह और महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (सीएमए) ब्रिजेश कुमार जयसवाल ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप योग्य छात्रों तक तकनीकी उपकरणों की सुविधा पहुंचाई जा रही है। वितरण कार्यक्रम की पारदर्शिता व सफलता सुनिश्चित करने हेतु सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button