Breaking Newsभारत

भटहट, गोरखपुर : बेसिक शिक्षकों का बिगनर्स कोर्स का हुआ आयोजन

बेसिक शिक्षकों का बिगनर्स कोर्स का हुआ आयोजन

भटहट, गोरखपुर

भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश गोरखपुर के जिला मुख्यायुक्त राम जन्म सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर बी आर सी भटहट के सभागार में बेसिक शिक्षकों का एकदिवसीय बिगनर्स कोर्स का आयोजन किया गया।

इस बिगनर्स कोर्स में अपने संबोधन में सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त मोहित कुमार ने कहा कि स्काउट गाइड की शिक्षा से सफल जीवन जीने की कला का ज्ञान होता है और यह ज्ञान विद्यालय के बच्चों को देना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने स्काउट गाइड के इतिहास को बताते हुए शिक्षकों से स्काउट गाइड का प्रशिक्षण स्वयं लेकर उन्हें बच्चों तक पहुंचने का आवाहन किया।

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए तहसील सदर पूर्वी के सहायक जिला आयुक्त एवं प्रधानाचार्य पटेल इंटर कॉलेज अजय कुमार पांडेय ने कहा कि बेसिक शिक्षा बच्चों के जीवन में नींव के समान होती है,स्काउट गाइड की शिक्षा देकर बच्चों की जीवन की नींव मजबूत करने में सहयोग किया जा सकता है।

इस कार्यक्रम में जिला आयुक्त एडल्ट रिसोर्स स्काउट ज्ञानेंद्र ओझा ने कहा कि बेसिक शिक्षा के सभी विद्यालयों में बच्चों में अच्छी नागरिक भावना एवं सेवा भावना की शिक्षा स्काउट गाइड के माध्यम से देना आवश्यक है।आज के बिगनर्स कोर्स का उद्देश्य सभी सफल होगा जब हम बच्चों को स्काउट गाइड की शिक्षा देकर उनका भविष्य उज्ज्वल बनाने में सहयोग करें।

जिला गाइड कैप्टन बेसिक एवं डीसी प्रतिमा शुक्ला ने स्काउट गाइड प्रशिक्षण के विभिन्न सोपान एवं बच्चों के प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दिया।

कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार ज्ञापन जिला स्काउट मास्टर जयप्रकाश मद्धेशिया ने किया।
इस कार्यक्रम में जिला कब आयुक्त राम आशीष शर्मा,जिला उपसचिव राजेश चंद्र चौधरी,प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री जितेंद्र मिश्रा सहित अनेक प्रतिभागी शिक्षक एवं शिक्षामित्र शामिल थे।उक्त सूचना ज्ञानेंद्र ओझा जिला आयुक्त एडल्ट रिसोर्स स्काउट गोरखपुर ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button