Breaking Newsभारतराजनीति

गाजीपुर : बाढ़ के कारण डूबे घाट, कांवरियों के लिए जिला प्रशासन का अभिनव प्रयोग – लगाया गया झरना और टोटियां

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।03/08/025को

गाजीपुर: बाढ़ के कारण डूबे घाट, कांवरियों के लिए जिला प्रशासन का अभिनव प्रयोग – लगाया गया झरना और टोटियां

गाजीपुर। गाजीपुर में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने सावन माह के अंतिम सोमवार पर कांवर यात्रा के लिए अनोखा और सराहनीय कदम उठाया है। गंगा घाटों के जलमग्न हो जाने के कारण कांवरियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिला प्रशासन ने घाटों पर स्नान के लिए झरना (शॉवर सिस्टम) और गंगा जल भरने के लिए टोटियों की व्यवस्था करवाई है।

प्रशासन की इस पहल का उद्देश्य श्रद्धालुओं को गंगा स्नान का प्रतीकात्मक अनुभव सुरक्षित तरीके से प्रदान करना है, ताकि वे बिना जोखिम के कांवर यात्रा की प्रक्रिया पूरी कर सकें।

बारिश और जलभराव की चुनौती के बीच जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। मौके पर CRO, एसपी सिटी, एसडीएम, नगर पालिका ईओ सहित प्रशासनिक अधिकारी छाता लेकर खुद मौजूद रहकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते दिखाई दिए।

श्रद्धालुओं और आमजन ने जिला प्रशासन के इस संवेदनशील निर्णय की सराहना की है, जिससे परंपरा भी बनी रही और जनसुरक्षा भी सुनिश्चित हो सकी।

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे बाढ़ प्रभावित घाटों की ओर न जाएं और प्रशासन द्वारा बनाए गए वैकल्पिक सुरक्षित स्थलों से ही जल भरें व स्नान करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button