गाजीपुर : बाढ़ पीड़ितों की सुध लेने गाजीपुर पहुंचे मंत्री रविन्द्र जायसवाल, राहत कार्यों का लिया जायजा

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज़ दिनांक।05/08/025को
बाढ़ पीड़ितों की सुध लेने गाजीपुर पहुंचे मंत्री रविन्द्र जायसवाल, राहत कार्यों का लिया जायजा
गाजीपुर। जिले में बाढ़ से उत्पन्न हालात को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल मंगलवार को गाजीपुर पहुंचे। उन्होंने जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा, अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार एवं क्षेत्राधिकारी नगर के साथ करंडा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का भ्रमण कर राहत कार्यों की समीक्षा की।
मंत्री श्री जायसवाल ने दीनापुर प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। उन्होंने उनकी समस्याएं सुनीं और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान ग्रामीणों को आवश्यक राशन, खाद्य सामग्री और अन्य जरूरी सामान भी वितरित किया गया।
पुलिस व प्रशासन को दिए सख्त निर्देश
मंत्री जायसवाल ने स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया कि राहत शिविरों और बाढ़ चौकियों पर महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए, ताकि प्रभावित महिलाओं को सुरक्षित वातावरण मिल सके।
उन्होंने कहा कि प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी निरंतर क्षेत्र में भ्रमणशील रहें, ग्राम प्रधानों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर हर पीड़ित तक सहायता पहुंचाएं।
सरकार जनता के साथ खड़ी है
मंत्री ने कहा कि “जनता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार पूरी ताकत से पीड़ितों के साथ खड़ी है और हरसंभव मदद की जाएगी।
इस मौके पर संबंधित विभागों के अधिकारीगण, राजस्व टीम, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।